मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मांडर में बूथों का किया निरीक्षण
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची के डीडीसी दिनेश यादव व अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को मांडर प्रखंड के महुवाजाड़ी, गुड़गुड़जाड़ी, कैम्बो व डुमरी गांव स्थित बूथ का निरीक्षण किया.
मांडर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची के डीडीसी दिनेश यादव व अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को मांडर प्रखंड के महुवाजाड़ी, गुड़गुड़जाड़ी, कैम्बो व डुमरी गांव स्थित बूथ का निरीक्षण किया. बूथ नंबर 107, 112, 119, 120 एवं 126 के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बूथ के मुलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच पथ, रैंप आदि का जायजा लिया. इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ के संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची, मतदाता पर्ची का वितरण, मतदाता जागरूकता अभियान के अलावा वैसे मतदाता जो बाहर में रहकर काम कर रहे हैं, के साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या के विषय में जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें 13 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सभी को समय पर मतदान करने पहुंचना है. यह भी पूछा कि गांव के कोई ऐसा मतदाता है जो बूथ पर आने में शारीरिक रूप से असमर्थ हैं. यदि ऐसे मतदाता हैं तो उनके लिए भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, एइआरओ मोनी कुमारी, बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनोरंजन कुमार, मनान अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है