मुख्य वन संरक्षक ने चूरी परियोजना का किया निरीक्षण
सीसीएल की पायलट प्रोजेक्ट एनके एरिया की चूरी परियोजना में शुक्रवार को क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पीके नायडू ने निरीक्षण किया.
खलारी.
सीसीएल की पायलट प्रोजेक्ट एनके एरिया की चूरी परियोजना में शुक्रवार को क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पीके नायडू ने निरीक्षण किया. उनके साथ वन विभाग के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. सीसीएल की पायलट प्रोजेक्ट चूरी परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर करीब 215 हेक्टेयर वनभूमि का क्लीयरेंस लेने की प्रकिया की जा रही है. इसके तहत वन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा परियोजना क्षेत्र और आसपास के चिह्नित जंगलों का निरीक्षण किया. इसके बाद वन विभाग के पदाधिकारी ने सीसीएल को क्लीयरेंस कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. चूरी परियोजना को आनेवाले 10 वर्षों तक निर्बाध रूप से चलने के लिए यह फॉरेस्ट क्लीयरेंस काफी जरूरी है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस लेने के लिए परियोजना की ओर से कई महीने पहले ही कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. मौके पर डीएफओ श्रीकांत वर्मा, रेंजर सुरेंद्र कुमार, चूरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार, सर्वेयर अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है