16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने हाईकोर्ट की विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, दिया ये निर्देश

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने कहा कि 12 जून से मामलों की सुनवाई शुरू होगी. इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर लें. इस दाैरान जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस डॉ एसएन पाठक व अन्य माैजूद थे.

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने गुरुवार को विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. इस दाैरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने शिफ्टिंग कार्य का जायजा लिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि 12 जून से मामलों की सुनवाई शुरू होगी. इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर लें. इस दाैरान जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस डॉ एसएन पाठक व अन्य माैजूद थे.

हाईकोर्ट का पुराना भवन बन गया इतिहास

झारखंड हाईकोर्ट का डोरंडा स्थित पुराना भवन अब इतिहास बन गया. पुराने भवन में सात जून को न्यायिक कार्यवाही संचालन (वेकेशन बेंच का) का अंतिम दिन रहा. जस्टिस राजेश कुमार व जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की वेकेशन बेंच ने मामलों की सुनवाई की थी. 10 जून तक हाईकोर्ट में गर्मी छुट्टी है. 12 जून को झारखंड हाइकोर्ट खुलेगा. मामलों की सुनवाई धुर्वा स्थित झारखंड हाइकोर्ट के नये भवन में शुरू होगी. उस दिन की कार्य सूची (कॉज लिस्ट) भी हाईकोर्ट की ओर से जारी कर दी गयी है.

1972 में हुई थी सर्किट बेंच की स्थापना

पटना हाइकोर्ट की सर्किट बेंच की स्थापना रांची में छह मार्च 1972 को हुई थी. बेंच की स्थापना तत्कालीन बिहार राज्य के छोटानागपुर क्षेत्र की आदिवासी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गयी थी. इसके बाद आठ अप्रैल 1976 को स्थायी पीठ की स्थापना की गयी. इसके बाद से पीठ में प्रतिदिन मामलों की सुनवाई होने लगी. आज हाइकोर्ट का 51वां वर्ष गुजर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें