मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा का मामला, रांची डीसी ने दिया त्वरित कार्रवाई का आदेश
Jharkhand News: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
Jharkhand News: होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा के मामले में रांची जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. रांची सदर अस्पताल प्रबंधन भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा.
मेडिसिन किट में एक्सपायरी दवा के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ किट पुरानी थी, जिनमें लिवोसेम-एम नाम की दवा थी. ऐसी किट का वितरण होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं किया गया है. आज से जो किट होम आइसोलेटेड मरीजों को वितरित की गई है, उसमें यह दवाई नहीं है. भूलवश अगर दवा हो तो मरीज इसका सेवन ना करें. बुंडू एसडीओ अजय कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि रांची जिले में सभी इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट के उपलब्ध करा रहे हैं. इंसिडेंट कमांडर के स्तर से टीम का गठन किया गया है जो लोगों तक किट पहुंचा रही है. रांची में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जिला स्तरीय कॉल सेंटर सेल द्वारा ट्रैक कर उन तक मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचाई जा रही है. मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी और कांटैक्ट हिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने के साथ उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी कॉल सेंटर सेल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra