रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को 111 नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित चान्हो नर्सिंग कौशल कॉलेज के 35 छात्राओं के बीच प्रोजेक्ट भवन सभागार में सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा.
इनमें 60 नर्स अपोलो ग्रुप, 31 नर्स नाइन क्लाउड हॉस्पिटल और 20 नर्स मेदांता व अन्य अस्पतालों से जुड़ेंगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद है कि आप सभी पढ़-लिख कर झारखंड के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नयी कड़ी के रूप में जुड़ कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के चान्हो के अतिरिक्त चाईबासा, सरायकेला, साहिबगंज में भी बच्चियों को नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जल्द वहां की भी हुनरमंद बच्चियां आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी. आनेवाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड की बच्चियां अलग पहचान बनायेंगी. प्रेझा फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सेवा में कड़ी जोड़ने का कार्य किया है. कोरोना संक्रमण के दौर में विश्वस्तरीय लेबोरेटरी की स्थापना प्रेझा द्वारा की गयी.
कई युवक-युवतियों को अवसर प्रदान कर उनकी बेहतरी के लिए कार्य किया है. प्रेझा ने शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ने का कार्य किया है. इस प्रशिक्षण को पूर्ण कराने में एचडीएफसी बैंक की भूमिका भी सराहनीय है.
इस मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ राजीव अरुण एक्का, सचिव अमिताभ कौशल, आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला और नवनियुक्त नर्स उपस्थित थीं.
posted by : sameer oraon