27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सुदेश महतो की मुलाकात, राज्य की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मंगलवार (16 जून, 2020) को मुलाकात की. इस दौरान आगामी 19 जून, 2020 को होनेवाले राज्यसभा चुनाव पर चर्चा हुई. इसके अलावा राज्य की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसके उपाय पर भी बातचीत की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मंगलवार (16 जून, 2020) को मुलाकात की. इस दौरान आगामी 19 जून, 2020 को होनेवाले राज्यसभा चुनाव पर चर्चा हुई. इसके अलावा राज्य की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसके उपाय पर भी बातचीत की गयी.

हेमंत- सुदेश के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान मौजूदा राजनीतिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात बताया, वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा.

Also Read: झारखंड में शुरू होगा स्वास्थ्य सर्वेक्षण, जानें कब से पूरे राज्य में होगी शुरुआत

हेमंत- सुदेश के बीच हुई मुलाकात में राज्यसभा चुनाव में सहयोग के साथ-साथ उपचुनाव पर भी चर्चा हुई. झारखंड में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में भेंट-मुलाकात का दौर पर भी जारी है. कुछ समय पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बने दीपक प्रकाश निर्दलीय विधायक सरयू राय से मिले थे.

झारखंड में राज्यसभा के 2 सीटों के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन प्रत्याशी हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर शाहजादा अनवर मैदान में हैं. इसके अलावा भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है. राज्यसभा के इस चुनाव में भी 2 सीटों के लिए 3 प्रत्याशियों के होने से चुनाव दिलचस्प हो गया.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel