रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में सरकारी व्यवस्था के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है. इस चुनौती से लड़ने के लिए सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार के निरंतर प्रयास से दूसरे राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गयी है. सरकार सदैव मजदूरों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को झारखंड मंत्रालय में दक्षिणी एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों एवं विधायकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर रहे थे.श्री सोरेन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन करते हुए मजदूरों को लाया जा रहा है.
वापस लौटे छात्रों व मजदूरों की सबसे पहले स्टेशनों पर और उसके बाद उनके जिले में स्वास्थ्य जांच की जा रही है. लौट रहे मजदूरों को 15 से 20 दिनों के राशन का एक पैकेट भी दिया जा रहा है, ताकि उनके परिवार को भोजन की समस्या न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड लौटेंगे. उनके स्वास्थ्य जांच एवं क्वारेंटाइन को लेकर चुनौतियां बढ़ेंगी. इसे देखते हुए जांच प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी. कई नये जांच सेंटरों को भी कोविड-19 की जांच के लिए निर्देशित किया गया है.
साथ ही केंद्र सरकार से भी उन्नत तकनीक की जांच मशीनें उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. हवाई जहाज से भी लायेंगेमुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि मजदूरों को लाने में ट्रेन, बस के अलावा जरूरत पड़ने पर हवाई जहाज का भी उपयोग किया जायेगा. वापस लौटने के इच्छुक मजदूर जल्द से जल्द ‘मुख्यमंत्री विशेष सहायता मोबाइल ऐप’ पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें. राज्य सरकार जल्द ही एक नया ऐप बनायेगी, जिस पर विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूर ट्रैक किये जा सकेंगे. वेल्लोर एवं चेन्नई में इलाजरत लोगों की भी सूची बना ली गयी है.किसानों को जल्द मिलेगा आपदा मुआवजामुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से नुकसान झेलने वाले राज्य के किसानों का सर्वे लगभग पूरा हो गया है. जल्द ही किसानों को आपदा मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. गैर कार्डधारी व्यक्ति अथवा परिवारों को नजदीकी पीडीएस डीलरों के माध्यम से ही अनाज उपलब्ध कराये जाने का निर्देश भी दिया जा चुका है.
इन्होंने दिया अपना सुझाव :-
सांसद संजय सेठ ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के बीमा कराने का सुझाव दिया.
– गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने निजी वाहनों से छात्रों-मजदूरों को लानेवालों को पास देने की मांग की.
– मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा : किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों का उठाव नहीं हो पा रहा है.
– विधायक नवीन जयसवाल ने कहा : हिंदपीढ़ी अन्य रोगों से ग्रसित लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो.
ये थे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में :
सीएम के समक्ष बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद , मंत्री जगन्नाथ महतो, सत्यानंद भोक्ता, सांसद पीएन सिंह अन्नपूर्णा देवी, विधायक सुदेश महतो, विकास कुमार मुंडा, समरीलाल, राजेंद्र कच्छप, मनीष जायसवाल, उमाशंकर अकेला, अमित कुमार यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, राज सिन्हा, मथुरा प्रसाद महतो, पूर्णिमा नीरज सिंह, अर्पणासेन, इंद्रजीत महतो, अमर कुमार बाउरी, लंबोदर महतो, विरंची नारायण, सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार, ममता देवी, नीरा यादव, भूषण तिर्की, विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बारा, नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा ने भी अपनी बात रखी.