9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से, विजेता टीम को मिलेगा 3 लाख रुपये का पुरस्कार

रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 26 दिसंबर से मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इस कप के विजेता का तीन लाख का पुरस्कार मिलेगा. इससे पहले जोनल राउंड में रांची की टीम चैंपियन बनी थी. अब चार जोन के करीब 200 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.

मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. समापन समारोह के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री हफीजुल हसन करेंगे. इसमें विजेता टीम को तीन लाख और उप विजेता को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. शनिवार को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में खेल निदेशालय के अवर सचिव देव शंकर दास ने इसकी जानकारी दी.

खेल निदेशक ने बताया कि तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को भी 50-50 हजार का पुरस्कार और पहले और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाड़ियों को फुटबॉल किट प्रदान किया जायेगा. इससे पहले जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह प्रतियोगिता स्टेट लेवल की है. जोनल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला में रांची चैंपियन बना था. राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन कराये जा रहे हैं.

चार जोन से शामिल होंगे 200 खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग चार जोन की विजेता और उप विजेता टीम के बीच मुकाबला होगा. कुल 16 टीमों के 200 से अधिक खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे. इसमें दुमका जोन से सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, गुमला और पश्चिमी सिंहभूम की टीम, रांची जोन से रांची, लोहरदगा, धनबाद जोन से धनबाद, कोडरमा और बोकारो की टीम खेलेगी. इस अवसर पर साझा के खेल समन्वयक और ओलिंपियन मनोहर टोपनो, रांची जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे सहित अन्य मौजदू थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें