विशेष संवाददाता (रांची). लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में आमलोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद एक-एक व्यक्ति से मिल कर उनकी शिकायतें और समस्याएं सुनीं. साथ ही उनका आवेदन भी लिया. मुख्यमंत्री ने कई लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. श्री सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान किये जाने का भरोसा दिया. मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.
जनसमस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंची और जनसमस्याओं को सुलझाने के प्रयास किया है. समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता है. उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनायी हैं. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है