सरहुल महोत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए पहल करें मुख्यमंत्री

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद और आदिवासी छात्र मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनसे मांग की कि झारखंड के सरहुल पर्व को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए शोभायात्रा में 29 राज्यों की झांकियां और आदिवासी नृत्य मंडलियों को शामिल करें.

By Shaurya Punj | March 14, 2020 12:34 AM

रांची : जय आदिवासी केंद्रीय परिषद और आदिवासी छात्र मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनसे मांग की कि झारखंड के सरहुल पर्व को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए शोभायात्रा में 29 राज्यों की झांकियां और आदिवासी नृत्य मंडलियों को शामिल करें.

यह भी कहा कि सिरम टोली व हतमा सरना स्थलों को अंतरराष्ट्रीय दर्शन स्थल के रूप में विकसित किया जाये़ सरहुल पूजा महोत्सव के लिए तत्काल पैकेज की व्यवस्था की जाये, ताकि संबद्ध विभाग द्वारा दोनों सरना स्थलों का सुंदरीकरण, रंगरोगन और वहां सोहराई पेंटिंग आदि कराया जा सके.

मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गयी है कि सरकारी स्तर से राजधानी के मुख्य मार्गों पर आकर्षक विद्युत सज्जा करायी जाये, तोरण द्वार बनवाये जायें और मार्ग को सरना झंडाें से सजाया जाये़ शहर के तमाम जगहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सजाया-संवारा जाये़ सरहुल पर दो दिनों का राजकीय अवकाश दिया जाये और तीन दिनों तक पूर्व शराबबंदी रहे़ मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक हो़ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि सरहुल कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया.

Next Article

Exit mobile version