22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. एसएसपी चंदन सिन्हा ने आठ डीएसपी, दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर सहित एक हजार जवानों की तैनाती समारोह स्थल पर की है.

रांची.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. सीएम सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान राज्य के कई विधायक व आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. झंडोत्तोलन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं, रांची शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया है. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले प्लाटून

सीआरपीएफ एक प्लाटून, आइटीबीपी एक प्लाटून, सीआइएसएफ एक प्लाटून, एसएसबी एक प्लाटून, झारखंड जगुआर एक प्लाटून, जैप-1 एक प्लाटून व एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-10 एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-2 – एक प्लाटून, रांची पुलिस (महिला) एक प्लाटून, रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून, होमगार्ड एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी, एनसीसी एसआर एक प्लाटून (गर्ल्स) व एनसीसी एक प्लाटून (ब्वॉयज).

ड्रोन से होगी समारोह की निगरानी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रांची जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन मोरहाबादी में होगा. पांच से छह ड्रोन कैमरा से समारोह स्थल की निगरानी रखी जायेगी. एसएसपी चंदन सिन्हा ने आठ डीएसपी, दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर सहित एक हजार जवानों की तैनाती समारोह स्थल पर की है. एक हजार जवानों में रैपिड एक्शन पुलिस, इको, जैप, जैप महिला बटालियन, आइआइआरबी, वज्र वाहन, वाटर कैनन, टीयर गैस, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को देखते हुए दो दिन पहले से ही देर रात तक पूरे जिले में होटलों की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी का आदेश थाना प्रभारियों को दिया गया है. सभी थाना प्रभारी अति संवेदनशील क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रहे हैं और वहां विशेष रूप से सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें