रांची : हिंदपीढ़ी में मंगलवार से मुख्यमंत्री आहार का वितरण किया जायेगा. पैकेट सामग्री तैयार नहीं होने के कारण तीन दिनों से इसका वितरण नहीं हो रहा है. संबंधित अधिकारी ने कहा कि अब तक 9980 पैकेट का वितरण किया जा चुका है. संभवत तीन-चार हजार पैकेट का वितरण किया जायेगा. बनई राजा लेन, सेकेंड स्ट्रीट, सहित अन्य संबंधित इलाके में इसका वितरण नहीं हो पाया है.
दूसरी ओर हिंदपीढ़ी के फर्स्ट, सेकंड स्ट्रीट, राइन मोहल्ला, तिवारी टैंक रोड, गुलमोहर स्ट्रीट, सेंट्रल स्ट्रीट सहित अन्य इलाके में गंदगी से लोग परेशान हैं. अंजुमन इस्लामिया के महासचिव मुख्तार अहमद ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद साफ-सफाई नहीं हाे रही है. उन्होंने निगम के अधिकारियों से मांग की है कि स्वयं इस इलाके का भ्रमण करें और इलाके की साफ सफाई करवाये.