मुख्यमंत्री का निर्देश, डीसी ने रिम्स भेजी मेडिकल टीम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड-19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. मुख्यमंत्री को तस्वीरें साझा कर मरीजों की परेशानी बतायी गयी है. प्रभात खबर ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 5:02 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड-19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. मुख्यमंत्री को तस्वीरें साझा कर मरीजों की परेशानी बतायी गयी है. प्रभात खबर ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर डीसी को मामले की जांच करने और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है. सीएम के आदेश के बाद डीसी ने मेडिकल टीम गठित कर जांच के लिए रिम्स भेज दिया है.

पूर्व विधायक कुणाल ने ट‍्वीट कर उठाया सवाल : रिम्स कोविड वार्ड की अव्यवस्था पर पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने चिंता जाहिर करते हुए झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

कोरोना से तीन और मौत, 275 नये पॉजिटिव मिले, डॉक्टर, बीडीओ और सीओ भी संक्रमित

रांची : झारखंड में शनिवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. मृतकों में एक चाईबासा और दो धनबाद के रहने वाले थे. वहीं, 275 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें रिम्स के चार जूनियर डॉक्टर के अलावा चतरा के बीडीओ,सीओ समेत कई अन्य कर्मचारी और लातेहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी शामिल हैं. लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय और समाहरणालय को दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 5385 संक्रमित मिल चुके हैं.

इनमें से 2656 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 51 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 2653 एक्टिव केस हैं. उधर, सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मौत 48 कही गयी है. इधर, शनिवार को 79 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये. इनमें रांची से 30, चतरा से 17,कोडरमा से पांच, पाकुड़ से 12,पलामू से छह, सरायकेला से चार, रामगढ़ से तीन और जामताड़ा व साहिबगंज से एक-एक मरीज शामिल हैं.

धनबाद में सांसद के पुत्र के ड्राइवर की मौत : धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह के संक्रमित चालक की शुक्रवार आधी रात के बाद कोविड अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. सांसद के घर में रहनेवाला उनका एक साला भी कोरोना संक्रमित निकल गया है. सांसद का एक अंगरक्षक भी भर्ती है. सांसद पुत्र का चालक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था.

गढ़वा के व्यवसायियों का फैसला, 31 जुलाई तक बंद रहेंगी दुकानें : गढ़वा में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां के लोगों को डराने लगी है. यहां इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 238 तक पहुंच गयी है. इस बीच शनिवार को गढ़वा चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा की अध्यक्षता में एसडीओ प्रदीप कुमार के साथ एक बैठक हुई, जिसमें व्यवसायियों ने घोषणा की है कि वे स्वेच्छा से 19 से 31 जुलाई तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. हालांकि, सभी जरूरी सेवाएं जैसे – दूध, दवा, सब्जी एवं फल दुकानें बंद से मुक्त रहेंगी. वहीं, राशन की दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी.

शनिवार को मिले संक्रमित

  • रांची 61

  • गिरिडीह 23

  • देवघर 18

  • चतरा 17

  • लातेहार 24

  • धनबाद 14

  • पू सिंहभूम 42

  • कोडरमा 12

  • गुमला 09

  • बोकारो 09

  • रामगढ़ 09

  • साहिबगंज 08

  • गढ़वा 05

  • दुमका 03

  • प सिंहभूम 03

  • पाकुड़ 03

  • हजारीबाग 03

  • लोहरदगा 02

  • सिमडेगा 02

  • गोड्डा 02

  • जामताड़ा 02

  • पलामू 02

  • खूंटी 01

  • सरायकेला 01

Next Article

Exit mobile version