21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमओ की चेतावनी: आरोपी के साथ न जोड़ा जाये मुख्यमंत्री का नाम

सीएमओ ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कुछ मीडिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा समाचार स्पष्ट रुप से इंगित करता है कि इसमें जानबूझकर मुख्यमंत्री झारखंड को किसी व्यक्ति के साथ जोड़ने का प्रयास हो रहा है. ये किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है.

Jharkhand News: राज्य में चल रही ईडी की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा सीएम हेमंत सोरेन का नाम आरोपी के साथ जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इसपर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

सीएमओ ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कुछ मीडिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा समाचार स्पष्ट रुप से इंगित करता है कि इसमें जानबूझकर मुख्यमंत्री झारखंड को किसी व्यक्ति के साथ जोड़ने का प्रयास हो रहा है. ये किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है.

राज्य सरकार ने अब तक हर जांच में सहयोग किया है: झारखंड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाइयों में अब तक हर संभव सहयोग दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय सार्वजनिक महत्व के रोजमर्रा के मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता का पूरी तरह समर्थन करता है.

हालांकि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्मों का प्रचार-प्रसार और लोकतांत्रिक रूप से चुने गये मुख्यमंत्री को बदनाम करने की खतरनाक प्रवृत्ति मीडिया के एक वर्ग के स्पष्ट इरादों को बताती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यदि झारखंड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट/डिजिटल पोस्ट डालने के मामलों का पता चलता है तो, उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें