रांची : बरियातू पुलिस ने रविवार की सुबह रिम्स पुरानी बिल्डिंग के पास बने पार्क से एक नवजात का शव बरामद किया. आरंभिक जांच में जब मृत नवजात के माता-पिता के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला, तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स मोर्चरी में रखवा दिया. इस बीच पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तब मृत नवजात के माता-पिता के बारे में पुलिस को पता चला.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र का रहनेवाला एक परिवार महिला को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात लेकर रिम्स पहुंचे थे. प्रसव से पूर्व ही नवजात की मौत रास्ते में हो गयी थी. इस कारण उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नवजात के माता-पिता मृत बच्चे को रिम्स के एक सफाईकर्मी के हाथों में सौंपा और वहां से निकल गये. सफाईकर्मी शराब पीने का आदि था. इसलिए उसने नवजात का अंतिम संस्कार नहीं कर शराब के नशे में शव को पार्क की झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की, तो इस परिवार के एक सदस्य का स्थानीय पता बेड़ो निकला. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता- पिता को ट्रेस किया. माता-पिता का पता लगने के बाद पुलिस ने सफाइकर्मी से उन्हें 1500 रुपये दिलाया. इसके बाद नवजात का शव लेकर उसके माता-पिता रिम्स से चले गये. हालांकि घटना को लेकर किसी ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
Also Read: रांची : नियमावली तैयार कर 45 दिनों के अंदर विधानसभा में रखने का निर्देश