वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से गुरुवार की शाम किशन महतो (11) पिता-मंटू महतो नामक बालक की मौत हो गयी. बताया जाता हैकि तीन दिन पहले ही 13 खानाबदोश परिवार गेतलसूद आया था.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 7:27 PM

अनगड़ा. वज्रपात की चपेट में आने से गुरुवार की शाम किशन महतो (11) पिता-मंटू महतो नामक बालक की मौत हो गयी. बताया जाता हैकि तीन दिन पहले ही 13 खानाबदोश परिवार गेतलसूद आया था. सभी बाजारटांड़ के पास शेड में शरण लिये हुए थे. मृतक बच्चा के परिजन दानापुर (बिहार) के रहनेवाले हैं. सभी विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से बने दवा व मधुरस घूम घूमकर बेचने का काम करते हैं. बताया जाता है कि शाम में बच्चा शेड के बाहर खेल रहा था. इसी दौरन अचानक ठनका गिरा, जिससे किशन गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version