रांची : शिक्षक के थप्पड़ मारने से बच्चे के कान का पर्दा क्षतिग्रस्त, पुलिस में शिकायत दर्ज
आवेदन में बनानी दत्ता का कहना है कि उनका पुत्र पहली कक्षा में पढ़ता है. वह अपने पुत्र को स्कूल लेने गयी थी, उसी समय उनके पुत्र ने कान में दर्द की बात बतायी
डोरंडा थाना क्षेत्र के मास्टर कपाउंड, कुसई चौक स्थित एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पर सात वर्षीय छात्र कुणाल दत्ता के साथ मारपीट कर कान का पर्दा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में छात्र की मां बनानी दत्ता ने डोरंडा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में बनानी दत्ता का कहना है कि उनका पुत्र पहली कक्षा में पढ़ता है. वह अपने पुत्र को स्कूल लेने गयी थी, उसी समय उनके पुत्र ने कान में दर्द की बात बतायी. उसने बताया कि उसे स्कूल के शिक्षक ने कान में मारा है. बनानी दत्ता पुत्र को लेकर कान के डॉक्टर के पास गयी, तो डॉक्टर ने बताया कि उनके पुत्र का कान क्षतिग्रस्त हो गया है. उसके बाद उन्होंने डोरंडा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया है. छात्र की मां ने आवेदन के साथ डॉक्टर के दिखाने का पर्ची भी जमा किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: रांची : सरकारी अस्पतालों में फंड रहने के बावजूद मरीजों को नहीं दिया जाता भोजन
15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
रांची के तुपुदाना हुलहुंडु चर्च के पास से 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप किया गया. वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए खूंटी से रांची आयी थी. लेकिन शनिवार की रात को प्रेमी के साथ उसकी कुछ अनबन हो गयी और वह उसके घर से बाहर निकल कर सड़क पर आ गयी. नाबालिग को अकेली देखकर बाइक सवार तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर उसे खरसीदाग स्थित एक सुनसान किस्की गांव के चुकरु जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.