रांची: झारखंड की प्राथमिक कक्षा के बच्चे पढ़ने में राष्ट्रीय स्तर के बच्चों की तुलना में कमजोर हैं, वहीं कक्षा बढ़ने के साथ बच्चों की पढ़ाई बेहतर होती जाती है. कक्षा आठ व दस के बच्चों की उपलब्धि राष्ट्रीय औसत के बराबर है. केंद्रीय सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नैस ) की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी कर दी गयी. रिपोर्ट में स्कूली शिक्षा में देशभर के राज्यों की तुलनात्मक स्थिति के बारे में बताया गया है.
इसके अनुसार कक्षा तीन व पांच में झारखंड के बच्चे राष्ट्रीय स्तर से पीछे हैं. कक्षा तीन व पांच में भाषा, गणित व विज्ञान तीनों विषय में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में पीछे हैं. कक्षा आठवीं में भाषा को छोड़कर सभी विषयों में झारखंड के बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत के बराबर है. कक्षा 10वीं में सामाजिक विज्ञान में राज्य के बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत के बराबर है. वहीं गणित, विज्ञान व भाषा में मात्र एक अंक कम है.
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा भारत सरकार द्वारा ली जाती है. वर्ष 2021 की परीक्षा सीबीएसइ द्वारा देश भर में ली गयी थी. रिजल्ट के आधार पर देश में स्कूली बच्चों की पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया जाता है. पिछली परीक्षा वर्ष 2017 में हुई थी. परीक्षा हर तीन वर्ष पर लेने का प्रावधान है. लेकिन कोविड के कारण 2020 में परीक्षा नहीं हो सकी. इसमें स्कूलों का चयन केंद्र द्वारा किया जाता है.
कक्षा तीन के बच्चे भाषा में सबसे कमजोर हैं. भाषा में कक्षा तीन के 35% बच्चों की पढ़ाई का स्तर बेसिक लेवल से भी नीचे है. 32% बच्चों की पढ़ाई का स्तर सामान्य है. 23% बच्चे बेहतर, तो 10% बच्चों का अंक एडवांस की श्रेणी में रखा गया है. गणित व विज्ञान में 28%बच्चों की पढ़ाई का स्तर से बेसिक लेवल से भी नीचे है. कक्षा तीन में गिरिडीह व पाकुड़ की स्थिति राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है.
झारखंड देश
भाषा 58 62
गणित 53 57
विज्ञान 54 57
(सौ अंक में औसत प्राप्तांक)
कक्षा पांच के बच्चे भी सभी विषयों में पढ़ाई में राष्ट्रीय औसत से पीछे हैं. कक्षा पांच के 26% बच्चों का भाषा में, 41 % का गणित में व 39 % बच्चों का विज्ञान में पढ़ाई का स्तर बेसिक लेवल से नीचे है, जबकि भाषा में नौ, गणित में चार व विज्ञान में पांच फीसदी बच्चों की पढ़ाई को एडवांस श्रेणी में रखा गया है. कक्षा पांच में झारखंड के सात जिलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत की तुलना में बेहतर है. इनमें बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, दुमका, देवघर, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.
झारखंड देश
भाषा 52 55
गणित 40 44
विज्ञान 46 48
(सौ अंक में औसत प्राप्तांक)
झारखंड देश
भाषा 51 53
गणित 36 36
विज्ञान 39 39
सामाजिक विज्ञान 39 39
(सौ अंक में औसत प्राप्तांक)
झारखंड देश
अंग्रेजी 41 43
गणित 31 32
विज्ञान 34 35
समाज विज्ञान 37 37
मातृ भाषा 40 41
(सौ अंक में औसत प्राप्तांक)
Posted By: Sameer Oraon