17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा में वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन का आयोजन किया गया.

बुढ़मू.

ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा में वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि जैक के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी बालिका को राह चलते कोई परेशानी हो तो 112 पर फोन करें. प्रशासन तत्काल सहयोग करेगा. अतिथियों ने घूमकर बच्चों की बनायी प्रदर्शनी काे देखा और उनका हौसला बढ़ाया. एग्जिबिशन में बच्चों ने फ्रूट स्टॉल, वाटर साइकिल, गांव और शहर की जीवन शैली में अंतर को शेख सुमी और दीपीका कुमारी ने दर्शाया. अंग्रेजी, न्यायिक प्रक्रिया, देश की विविधता को नक्शे के माध्यम से दर्शाया. कंप्यूटर की जानकारी निशाद फातिमा ने दी. हिंदी, गणित और विज्ञान विषय पर भी बच्चों ने प्रदर्शनी लगायी. आयोजन को सफल बनाने में निदेशक नरेंद्र प्रसाद, प्रधानाध्यापक अंशु कुमार, परवेज अंसारी, चंदन महतो, शिरीन फिरदौस, कौसर जहां, सुषमा, प्रियांसी, प्रिया, दीपा, तन्नू आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें