15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : जनप्रतिनिधियों से मिलकर बच्चों ने सौंपा मांग पत्र

Ranchi News : बाल संगठन रांची शाखा से जुड़े बच्चों ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.

रांची. बाल संगठन रांची शाखा से जुड़े बच्चों ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. बच्चों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर विधानसभा चुनाव के बाद उनके हित में काम करने की अपील की. साथ ही 10 सूत्री मांग रखी. इसमें बच्चों ने स्कूल आने-जाने के लिए नि:शुल्क या कम दर पर यातायात सुविधा देने, आरटीइ एक्ट के तहत नर्सरी से 12वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग रखी है.

स्किल क्लास की व्यवस्था करने की मांग

इसके अलावा बच्चों ने स्कूलों में बच्चों के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था करने, स्कूल में स्किल क्लास की व्यवस्था करने, सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी के शिक्षक की व्यवस्था करने, सरकारी विद्यालयों में बच्चों के अनुपात में शिक्षक व कमरे की व्यवस्था करने, खेल के मैदान व खेल अकादमी, जहां वंचित समाज के बच्चे जुड़ सकें, उसकी व्यवस्था करने की मांग की. इसके साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल हिंसा पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस व मजबूत नियम लागू करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें