रांची. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राज्य के 2400 स्कूली बच्चे देश के तीन अलग-अलग राज्यों के शैक्षणिक भ्रमण पर जायेंगे. इनमें खेल, ओलिंपियाड, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी गयी है. सभी जिलों को 15 जनवरी तक बच्चों का नाम देने के लिए कहा गया है. राज्य के प्रत्येक जिले से सौ-सौ बच्चों का चयन किया जायेगा. राज्य के बच्चों को लेकर पहली ट्रेन 20 जनवरी को जसीडीह से रवाना होगी. बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर बनारस जायेंगे. बनारस जाने वालों में गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और कोडरमा के बच्चे शामिल हैं. बच्चे 23 जनवरी को वापस लौंटेगे.
दूसरी ट्रेन 25 को टाटा से पुरी जायेगी
दूसरी ट्रेन 25 जनवरी को टाटा रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए रवाना होगी. इसमें सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, खूंटी, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिला के बच्चे शामिल हैं. ट्रेन 27 जनवरी को वापस टाटा लौटेगी. इसके बाद 30 जनवरी को ट्रेन रांची से कोलकाता के लिए रवाना होगी. इसमें रांची, चतरा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, गढ़वा और सिमडेगा जिले के बच्चे शामिल हैं. ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से खुलेगी. ट्रेन दो फरवरी को वापस रांची लौटेगी. प्रत्येक जिला से बच्चों के साथ तीन-तीन शिक्षक भी जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है