Loading election data...

चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल: तीन दिनों में 60 फिल्में हुईं प्रदर्शित, पुरस्कृत हुए विजयी प्रतिभागी

चित्रपट झारखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फिल्मी सफर का आज रविवार को समापन हो गया. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 8:54 PM

रांची: चित्रपट झारखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फिल्मी सफर का आज रविवार को समापन हो गया. सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित इस फिल्मी मेले में कुल 60 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को प्रमाण पत्र से नवाजा गया. इस फिल्म महोत्सव में चित्रपट झारखंड द्वारा प्रतियोगिता के लिए फिल्मों के 10 विषय रखे गये थे. इसमें जनजातीय समाज, झारखंड स्वतंत्रता संग्राम, वोकल फॉर लोकल, झारखंड का इतिहास, ग्राम विकास, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण, सामाजिक सद्भाव, रोजगार सृजन, भविष्य का भारत जैसे विषय थे. इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की पुरस्कार श्रेणी तीन प्रकार की रखी गई थी. लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, कैंपस फिल्म. इस तीनों कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तीन पुरस्कार दिये गये. तीनों प्रकार की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रथम, द्वितीय, तृतीय दिया गया.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किए गए सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता एवं सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को भी पुरस्कृत किया गया. लघु फिल्म पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रथम को 31000, द्वितीय 21 हजार एवं सर्वश्रेष्ठ तृतीय फिल्म को 11000 प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को 5100, सर्वश्रेष्ठ कहानी 5100. सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर को 5100 एवं सर्वश्रेष्ठ संपादक को भी 5100 से सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता को 5100, एवं सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री को 5100 प्रदान किया गया. फिल्म पुरस्कार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म 31000, द्वितीय सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म 21000 एवं तृतीय सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म 11000 से नवाजा गया. कैंपस फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म 15000, द्वितीय 11000 एवं तृतीय श्रेणी में 7500 दिया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक 3100, सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता 3100 व सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री 31 हजार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भी दिया गया.

Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही में घर पर हमला कर महिला को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पति व ननद समेत तीन घायल

विधायक सरयू राय ने किया पुरस्कृत

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर उपस्थित अजय सिंह, नंदलाल नायक, पद्मश्री मुकुंद नायक, आकाश आदित्य लंबा, अशोक शरण, कल्याणी, डॉ गोपाल पाठक, नंद कुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार, डॉ दीपक प्रसाद, शैलेंद्र भट्ट, सुमित मित्तल, नवीन सहाय, संजय आजाद, राकेश रमन, पुलिन मित्र, सरला बिरला विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Next Article

Exit mobile version