ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया
रोमन कैथोलिक चर्च कांके ने रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार मनाया.
कांके. रोमन कैथोलिक चर्च कांके ने रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार मनाया. मसीही समाज के विश्वासी बच्चे, महिलाएं व पुरुष हजारों की संख्या में बसेरा चौक सेमरटोली से जुलूस लेकर ख्रीस्त राजा चर्च पंहुचे. इस दौरान प्रभु यीशु की भक्ति के गीत गा रहे थे. चर्च में धूमधाम से पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर समीर डुंगडुग, फादर अशोक शांडिल्या, फादर फ्रांसिस मिंज, फादर मिलयानुस, फादर रंजीत ने उपस्थित मसीहियों को प्रभु के उपदेश बताये. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कैथाेलिक समाज के सभापति फबियानुस एक्का, जोसेफ एक्का, अजय लकड़ा, रवि रोशन बारला, अजीत तिग्गा, विनित तिग्गा, रजत तिर्की सभी टोला यूनिट, महिला संघ व युवा संघ ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है