रांची. मसीही समुदाय गुडफ्राइडे और ईस्टर की तैयारी में जुट गया है. चालीसाकाल के बाद यह पुण्य सप्ताह का समय चल रहा है. मसीही समुदाय के मोहल्लों में बारी-बारी से घरों में भी आराधना का आयोजन हो रहा है. इन आराधनाओं में भी लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.
उधर प्रोटेस्टेंट चर्च के विश्वासी ईस्टर की आराधना कब्रिस्तानों में करेंगे. इसके लिए कांटाटोली स्थित सीएनआइ चर्च कब्रिस्तान, गोस्सनर कंपाउंड के पास स्थित जीइएल चर्च के कब्रिस्तान सहित अन्य कब्रिस्तानों में साफ-सफाई की जा रही है. यहां लोग अपने अपने परिजनों की कब्रों को मिट्टी से लेप रहे हैं और उन्हें चूना से सफेद कर रहे हैं. दूसरी ओर गिरजाघरों में भी आराधना को लेकर विशेष तैयारी है. विश्वासियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त कुर्सियों और टेंट की व्यवस्था की जा रही है. गिरजाघरों ने आराधना की समय भी जारी कर दिया है.BREAKING NEWS
गुडफ्राइडे और ईस्टर की तैयारी में जुटा मसीही समुदाय
रांची. मसीही समुदाय गुडफ्राइडे और ईस्टर की तैयारी में जुट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement