रांची. साल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी गिरजाघरों में हुई आराधना में शामिल हुए. इस दौरान विश्वासियों ने कृपाओं के लिए परमेश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. साथ ही पापों के लिए क्षमा मांगी. मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में जीइएल चर्च के विश्वासियों के लिए शाम साढ़े चार बजे की आराधना में बिशप सीमांत तिर्की ने उपदेश दिया.
यह हमारे
लिये आत्ममंथन का भी समय
अपने उपदेश में बिशप सीमांत तिर्की ने कहा कि आज हम सभी परमेश्वर की उपस्थिति में उसके भवन में मौजूद हैं. यह हमारे लिए आत्ममंथन का भी समय है कि साल भर हम लोग विश्वास में कितना आगे बढ़ पाये. आज ईश्वर का वचन ही हमारी अगुवाई करता है कि हमारा आनेवाला दिन कैसा होगा. हम लोगों में से हर व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है और यह ईश्वर को धन्यवाद देने का समय है कि हम साल के अंतिम दिन तक पहुंच पाये हैं. बिशप सीमांत तिर्की ने कहा कि हमें परमेश्वर के दृष्टिकोण के आधार पर जीवन को देखना, परखना और समझना है. हमें जीवन की हर बात के लिए परमेश्वर को धन्यवाद देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है