मसीहियों ने धूमधाम से मनाया संत मोनिका पर्व
ईसाई समुदाय की संरक्षिका के रूप में प्रसिद्ध संत माता मोनिका की पूजा-अर्चना की गयी
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज में मसीही समुदाय के लोगों ने संत मोनिका पर्व धूमधाम से मनाया. इस दौरान ईसाई समुदाय की संरक्षिका के रूप में प्रसिद्ध संत माता मोनिका की पूजा-अर्चना की गयी. मसीही विश्वासी इस पर्व को माताओं का त्योहार भी कहते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मैक्लुस्कीगंज स्थित कैथोलिक चर्च में ईसाइयों ने मुख्य अनुष्ठाता लपरा पल्ली पुरोहित हुबेरतुस बेक के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान से किया. महिला संघ के सदस्यों ने बाइबल यात्रा निकाली. यूथ संघ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. पुरोहित ने कहा कि मसीही समुदाय की ओर से समस्त माताओं को याद कर खुशी के बीच संत मोनिका दिवस को पर्व के रूप में मनाया जाता है. कहा कि प्रथम पाठशाला के रूप में सिर्फ मां ही बच्चे को सीख देती हैं. मां के द्वारा ही मनुष्य को महत्वपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति होती है. कहा कि संत मोनिका का जीवन संघर्षशील रहा. चर्च में उपस्थित उक्त समुदाय ने संत माता के आचरण व संस्कार को अपने परिवार में आत्मसात करने का संकल्प लिया. सभी विधियों में सहायक पुरोहित फादर देवनिस खेस ने सहयोग किया. इस अवसर पर कोर्नेलुइस खेस, सिस्टर जुलिया टोप्पो, सिस्टर सुपीरियर सिस्टर भूषण खलखो, सिस्टर सुचिता कुजूर, सिस्टर तेरेसा केरकेट्टा, सिस्टर बीना टोप्पो, सिस्टर मनश्वेता बुढ़, नैंसी भेंगरा सहित लपरा, मसरीखांड़, लालपुर, सरना, मायापुर आदि जगहों से बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है