Loading election data...

मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने मनाया ख्रीस्त राजा पर्व

मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने श्रद्धापूर्वक ख्रीस्त राजा का त्योहार मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अनुष्ठाता लपरा पल्ली के सहायक पुरोहित फादर देवनिस खेस ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:37 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने श्रद्धापूर्वक ख्रीस्त राजा का त्योहार मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अनुष्ठाता लपरा पल्ली के सहायक पुरोहित फादर देवनिस खेस ने की. लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक के मार्गदर्शन में प्रार्थनामय शोभायात्रा निकाली गयी. विश्वासियों ने पवित्र सक्रामेंत के साथ सेवा मार्ग मध्य विद्यालय कोनका से शोभायात्रा शुरू की, जो मुख्य पथ होते हुए सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च पहुंची. चर्च परिसर में पुरोहित हुबेरतुस बेक ने मिस्सा अनुष्ठान कर पवित्र युख़ारिस्त पूजन मंच पर चढ़ाया और पवित्र बाइबल का पाठ किया. पुरोहित ने कहा कि यीशु स्वर्ग और पृथ्वी के राजा हैं. कहा कि वह प्रेम न्याय और शांति का संदेश लिए दूसरों के लिए जीते हैं. असहायों की मदद करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है. प्रभु यीशु अन्य राजाओं से अलग है, वह हमारे दिलों पर राज करने वाले राजा है. यीशु हर प्राणियों में बसा है, हर प्राणी में उन्हें देखना और सेवा करना हम सभी का धर्म है. तत्पश्चात परम प्रसाद का वितरण कर नाच गाना व आराधना स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. पूरे समारोह में गुणगान कर जयकारा भी लगाया गया. इस अवसर पर पुष्पा खलखो, सुनीता, अनिता, अनिमा लकड़ा, बेरनादत खलखो, कुसुम, कोर्नेलुइस खेस, मार्टिना माघी, अजय, संतोष भेंगरा, राकेश शाह, अमित, विनय, संजय, सचिन, कोर्नेलुइस, विंसेंट खेस सहित बड़ी संख्या मसीही विश्वासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version