Loading election data...

Christmas 2020 : प्रभु यीशु के स्वागत में सज गये चर्च, प्रार्थना का होगा लाइव प्रसारण

Christmas 2020, Ranchi news, रांची : प्रभु यीशु के आगमन के लिए चरनी सज गयी है. गिरजाघरों में भी तैयारी पूरी हो गयी है. राज्य के सभी गिरजाघरों में 24 की पुण्य रात और 25 की क्रिसमस की आराधना ऑनलाइन होगी. राजधानी रांची स्थित संत मरिया महागिरजाघर, क्राइस्ट चर्च सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गिरजा आराधना की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 6:38 PM

Christmas 2020, Ranchi news, रांची : प्रभु यीशु के आगमन के लिए चरनी सज गयी है. गिरजाघरों में भी तैयारी पूरी हो गयी है. राज्य के सभी गिरजाघरों में 24 की पुण्य रात और 25 की क्रिसमस की आराधना ऑनलाइन होगी. राजधानी रांची स्थित संत मरिया महागिरजाघर, क्राइस्ट चर्च सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गिरजा आराधना की जायेगी.

गुरुवार रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म होगा. उनके आगमन व स्वागत की तैयारी में शहर के सभी गिरजाघर और बिशप हाउस सज कर तैयार है. कोरोना संकट के बीच इस बार चर्च व अन्य प्रार्थना सभागार में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ मिस्सा संपन्न होगा. कई चर्च में प्रार्थना सभागार को ऑनलाइन में बदल दिया गया है.

कैमरा, पोट्रेट लाइट, माईक और कंप्यूटर सेटअप के साथ विश्वासियों की मिस्सा घर से ही संपन्न की जायेगी. इसका उद्देश्य क्रिसमस के मौके पर लोगों को सोशल गैदरिंग से दूर रखने और कोराेना संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है. क्रिसमस के लिए शहर के चर्चों की सजावट पूरी कर ली गयी है.

Also Read: जोन्हा व सीता फॉल को इको कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा

राजधानी रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मेरी चर्च, मेन रोड स्थित क्राइट (GEL) चर्च और बहूबाजार स्थित संत पॉल्स चर्च लाइट से जगमगा उठे हैं. वहीं, संत मरिया गिरजाघर और संत मेरी चर्च को बुधवार को सैनिटाइज किया गया. संत पॉल्स चर्च के यूथ विंग DCYM चर्च सभागार की सज्जा को अंतिम रूप देते नजर आये.

चौक-चौराहे पर सजेगी चरनी, दिखेगी प्रभु के जन्म की कहानी

क्रिसमस के मौके पर चरनी तैयार करने का खासा महत्व है. चरनी के माध्यम से प्रभु यीशु के आगमन की कहानी बतायी जाती है. मसीही विश्वासी प्रभु यीशु का स्वागत अपने घर, टोले व मोहल्ले में चरनी बना कर करते हैं. ऐसे में शहर के विभिन्न चर्च के अलावा चौक- चौराहे पर चरनी तैयार करना शुरू हो चुका है.

कई चौक-चौराहे पर इस वर्ष थीमेटिक चरनी सजायी जा रही है. बुधवार को मसीही विश्वासी इसे सजाने में जुटे दिखायी दिये. रांची के डंगराटोली, चर्च रोड, पुरुलिया रोड, जेल रोड, डोरंडा कुसई, सामलौंग, लोवाडीह, खोरहा टोली, मिशन चौक, चुटिया रेलवे कॉलोनी, सेक्टर-2, हरमू, सोलंकी में भी प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version