Christmas 2021: आज प्रभु यीशु के जन्म की रात है. पापों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु शुक्रवार की रात 12 बजे चरनी में जन्म लेंगे. प्रभु के जन्म लेते ही गिरिजाघरों में आराधना शुरू हो जायेगी. जन्मोत्सव का उल्लास बिखेरेगा. खुशियों के गीत गूंजेंगे. मसीही जश्न मनायेंगे. केक काटे जायेंगे. इधर, प्रभु के जन्मोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. क्रिसमस को लेकर सभी चर्च सजकर तैयार है. गिरिजाघरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. चर्च के अंदर सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने की अपील की गयी है. चर्च सर्विस में विश्वासियों की संख्या कम रखने के लिए अतिरिक्त चर्च सर्विस की भी अपील की गयी है.
इधर, क्रिसमस की चर्च सर्विस के लिए गिरजाघर सज-धज कर तैयार है. भवनों और पेड़-पौधों पर विद्युत सज्जा की गयी है. चर्च की आंतरिक साज-सज्जा की भव्यता दिखने लगी है. झालर और फूल से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कोरोना को लेकर इस बार क्रिसमस को संयमित तरीके से मनाया जायेगा. अतिरिक्त साज-सज्जा और अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखते हुए जरूरतमंदों की मदद पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
रांची के मेनरोड स्थित GEL क्राइस्ट चर्च में रात की पहली आराधना 24 दिसंबर को शाम 4 बजे और दूसरी शाम 5:30 बजे से है. बिशप जॉनसन लकड़ा और मॉडरेटर जोहन डांग संदेश देंगे. पुण्य रात की मध्य रात्रि की आराधना रात 11 बजे से होगी. वहीं, 25 दिसंबर को जन्म पर्व की पहली आराधना सुबह 6:30 बजे से है. इसमें बिशप जॉनसन लकड़ा संदेश देंगे. दूसरी चर्च सर्विस दिन के 10 बजे शुरू होगी. इसें रेव्ह सीमांत तिर्की प्रवचन देंगे.
रांची के पुरिलया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में 24 दिसंबर की रात 10:30 बजे से मिस्सा है. इसमें आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो मुख्य अनुष्ठाता होंगे. पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 6, 7:30 और 9 बजे से मिस्सा होगी.
चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया छोटानागपुर डायसिस के बहूबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल में आज रात 11:30 बजे से अर्द्धरात्रि की प्रभुभोज आराधना होगी. मुख्य अनुष्ठक बिशप बीबी बास्के होंगे. शाम 5 बजे से कैरोल सर्विस है. 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6:15 बजे से है. इसमें रेव्ह जेएम टोपनो मुख्य अनुष्ठक होंगे. वहीं, रेव्ह एस भुइयां प्रवचन देंगे. दूसरी प्रभुभोज आराधना दिन के 10:45 बजे से है. इसमें रेव्ह जेएम टोपनो मुख्य अनुष्ठक और रेव्ह संजय तिग्गा क्रिसमस का संदेश देंगे. इंग्लिश चर्च सर्विस 25 दिसंबर को सुबह 8:45 बजे से होगी.
राजधानी रांची के मेन रोड स्थित NWGEL चर्च में पुण्य रात की आराधना 24 दिसंबर को दाेपहर 2:30 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह अगस्तुस एक्का उपदेश देंगे. वहीं, रेव्ह जय दीपक टोप्पो आराधना विधि का संचालन करेंगे. दूसरी आराधना शाम 7:30 बजे शुरू होगी. इसमें आर्चबिशप इलेक्ट रेव्ह राजीव सतीश टोप्पो उपदेशक होंगे. रेव्ह असफ मिंज आराधना विधि का संचालन करेंगे. 25 दिसंबर को जन्म पर्व की आराधना सुबह 8:30 बजे शुरू होगी. इसमें आर्चबिशप इलेक्ट रेव्ह राजीव सतीश टोप्पो जन्म पर्व का संदेश देंगे. आराधना विधि का संचालन रेव्ह असफ मिंज करेंगे.
रांची के कांटाटोली स्थित एसेंबली ऑफ गॉड चर्च में क्रिसमस की चर्च सर्विस 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह जॉन टोप्पाे क्रिसमस का संदेश देंगे. आराधना विधि का संचालन युवा सदस्य आराधना टोप्पो, शेरॉन और नीलेश करेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य गिरजाघरों में भी क्रिसमस की आराधना के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है.
आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और बिशप थियोडर मास्करेन्हास ने कहा कि इस बार हमने आध्यात्मिक रूप से गहराई और बाह्य रूप से सादगी से क्रिसमस मनाने का निर्णय लिया है. क्रिसमस पर कोई कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है. सरकार के निर्देश का पालन किया जायेगा. आर्चडायसिस के पल्ली पुरोहितों को निर्देश दिया गया है कि वो चर्च के अंदर सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने पर पूरा ध्यान दें. चर्च सर्विस में लोगों की संख्या कम रखने के लिए अतिरिक्त चर्च सर्विस कर सकते हैं.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के बीच कब से होने वाली है बारिशउन्होंने बताया कि संत मरिया महागिरजाघर में बेंच के बीच की दूरी बढ़ा दी गयी है. बैठने की जगह भी चिह्नित कर दी गयी है. महागिरजाघर के अंदर भीड़ ना हो, इसके लिए चर्च के बाहर दो LED स्क्रीन लगायी जा रही है. बिशप थियोडोर ने कहा कि देश के कुछ जगहों पर चर्च या ईसाईयों के खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. दुनिया को शांति की जरूरत है. विभाजन लानेवाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने और प्रेम व सेवा के कार्यों के लिए एकता दिखाने की जरूरत है.
Posted By: Samir Ranjan.