19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2021:कड़ाके की ठंड में क्रिसमस व नये साल का उत्साह, स्कूली छात्रों ने क्रिसमस गैदरिंग में मचाया धमाल

Christmas 2021: मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस गैदरिंग की शुरुआत लपरा पल्ली पुरोहित फादर विल्फ्रेड द्वारा चरनी को आशीष कर व कैरोल गीत से की गयी. यहां क्रिसमस व नववर्ष को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है.

Christmas 2021: क्रिसमस गैदरिंग के साथ झारखंड के रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस का उत्साह देखते ही बन रहा है. डॉन बॉस्को एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसमें एकेडमी के कक्ष 6 से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल थे. क्रिसमस गैदरिंग की शुरुआत लपरा पल्ली पुरोहित फादर विल्फ्रेड द्वारा चरनी को आशीष कर व कैरोल गीत से की गयी. आपको बता दें कि मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस व नववर्ष को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है.

पुरोहित फादर विल्फ्रेड ने कहा कि ख्रीस्त का जन्म ही खुद में एक संदेश है. उनका जन्म हम सबके लिए गुड न्यूज है. हम सब ईश्वर के पुत्र का जन्म दिवस मना रहे हैं. हमें याद रखना है कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ है. क्रिसमस आनंद मनाने का समय है. हमें उसकी आराधना और सेवा करनी है. उनके जैसे ही क्षमा, दया, त्याग की भावनाओं को अपनाकर जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करनी है. यही क्रिसमस का अटूट विश्वास है. पुरोहित ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. क्रिसमस मिलन के बाद क्रिसमस को लेकर कई तरह के गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. इस दौरान एकेडमी के छात्रों ने सांता क्लॉज बनकर उपहार व टॉफी वितरण किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा केक व उपहार बच्चों को दिया गया. इस अवसर पर टीडी जोशी, राकेश साह, रजनी साह, मुकेश कुमार, सूरज यादव, केपी मोहंती, अंजनी कुमार, शीतल कुमारी, जीना जोशी, तितिक्षा पॉल, वैभव कुमार सहित अन्य शामिल थीं.

Also Read: Jharkhand Weather News: हाड़ कंपाती सर्दी के बीच रांची के मैक्लुस्कीगंज का पारा पहुंचा 0.5 डिग्री सेल्सियस

लगभग दो वर्षों के बाद स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग के आयोजन से ईसाई धर्मावलंबी खुश दिखे. घरों की साफ-सफाई पूरी करने के बाद आकर्षक चरनी सजायी जा रही है. मैक्लुस्कीगंज स्थित रोमन कैथोलिक सैक्रेड हार्ट चर्च व एंग्लिकन चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस का एक अलग ही माहौल बना हुआ है. बंगाल, रांची जमशेदपुर सहित अन्य जगहों से पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. लगभग सभी गेस्ट हाउस अभी से ही बुक हो चुके हैं. मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस व नववर्ष को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है.

Also Read: Jharkhand News:ओमिक्रॉन को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं की एंट्री के लिए ये है अनिवार्य

रिपोर्ट: रोहित कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें