Loading election data...

स्विटजरलैंड में देखते ही बन रहा क्रिसमस का माहौल

अस्पतालों में परिचारिकाए सांता क्लाॅज की वेशभूषा में मरीजों की सेवा करती दिखायी दे रहीं हैं. होटल, रेस्टोरेंट में वेटर सांता क्लॉज की ड्रेस में मेहमानों की अगुवानी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 4:51 AM

सुमन ज्योति तिग्गा,

लुगानो, स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. लेकिन दिसंबर में काफी ठंड होने के कारण वहां हरियाली काफी कम होती है और बहुत सारे पहाड़ बर्फ की चादर से ढंके जाते हैं. इसके बावजूद स्विटजरलैंड के शहरों का माहौल विशेषकर लुगानो डायसिस में क्रिसमस का माहौल देखते ही बन रहा है. इस वर्ष भी स्विटजरलैंड के सभी गिरजाघरों में चरनी और क्रिसमस ट्री सजाये गये हैं. सार्वजनिक जगहों पर चरनी और क्रिसमस ट्री सज गये हैं. हर चौराहे व गली को भी लाइटिंग सें लरी बल्ब से सजाया गया है. हर घर में भी चरनी, तारा और क्रिसमस ट्री रखे गया है.

वहीं, अस्पतालों में परिचारिकाए सांता क्लाॅज की वेशभूषा में मरीजों की सेवा करती दिखायी दे रहीं हैं. होटल, रेस्टोरेंट में वेटर सांता क्लॉज की ड्रेस में मेहमानों की अगुवानी कर रहे हैं. पूरा माहौल क्रिसमस के रंगों में रंगा है. जगह-जगह क्रिसमस के अवसर पर दुकानें खोली गयी हैं. इस वर्ष भी लुगानो झील के पानी के अंदर चरनी बनायी गया है, जिसकी खूबसूरती रात में देखते ही बनती है. लोग अच्छे कार्य के लिए उपहार के रूप पैसा जमा कर रहे हैं, जिसका प्रयोग नयी दवाओं के शोधन और इसके लिए अध्ययन में किया जायेगा. कई जगहों पर लोग स्वेच्छा से चीजें जमा कर रहे हैं, ताकि गरीब परिवारों और बच्चों के बीच उनका वितरण किया जाये सके.

Next Article

Exit mobile version