देखती ही बन रही है रांची के गिरजाघरों की खूबसूरती, जानें क्रिसमस में कहां, कब होगी प्रार्थना

संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस की रात्रि जागरण मिस्सा 24 दिसंबर की रात के 10.30 बजे शुरू होगी. इसकी अगुवाई आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 4:30 AM

रांची. क्रिसमस का उल्लास धीरे-धीरे छाने लगा है. हर ओर उमंग की छाया दिखने लगी है. क्रिसमस की रात्रि में चर्च सर्विस के लिए राजधानी के गिरजाघर भी सज-धज कर तैयार हैं. रविवार की रात चरनी में प्रभु यीशु बालक के रूप में जन्म लेंगे. इस विशेष मौके को लेकर चर्च के अंदर और बाहर विशेष सज्जा की गयी है. चर्च के युवा सदस्यों की टीम इस काम में कई दिनों से लगी थी. कई गिरजाघरों के बाहर में भी भीड़ के मद्देनजर कुर्सी, पंडाल और एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की भी गयी है. इधर, राजधानी के कई प्रमुख गिरजाघरों ने चर्च सर्विस की समय सारिणी जारी कर दी है.

संत मरिया महागिरजाघर : 

संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस की रात्रि जागरण मिस्सा 24 दिसंबर की रात के 10.30 बजे शुरू होगी. इसकी अगुवाई आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे. वहीं 25 दिसंबर को सुबह छह बजे की पहली मिस्सा-पूजा की अगुवाई सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस करेंगे. दूसरी मिस्सा सुबह 7.30 बजे फादर जॉर्ज और तीसरी मिस्सा सुबह नौ बजे से फादर दीपक की अगुवाई में होगी.

Also Read: क्रिसमस की रौनक : सज गया रांची बाजार, बिकने लगे रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री
संत पॉल कैथेड्रल बहुबाजार : 

अर्द्ध रात्रि की प्रभु भोज आराधना रविवार 24 दिसंबर की रात 11.30 बजे शुरू होगी. इसमें मुख्य अनुष्ठक व उपदेशक बिशप बीबी बास्के होंगे. इससे पूर्व शाम पांच बजे से कैरोल सर्विस होगी. 25 दिसंबर को ख्रीस्त जनमोत्सव की पहली आराधना सुबह 6:15 बजे से होगी. दूसरी आराधना दिन के 10:45 बजे से है. इसमें रेव्ह वी कुजूर अनुष्ठक होंगे. इंग्लिश सर्विस 25 की सुबह 8.45 बजे से होगी.

जीइएल चर्च :

यहां पुण्य रात की पहली आराधना क्राइस्ट चर्च मेन रोड में शाम को चार बजे और दूसरी शाम 5. 30 बजे से है. पहली आराधना की अगुवाई रेव्ह निशांत गुड़िया करेंगे और रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा उपदेशक होंगे. वहीं, दूसरी आराधना की अगुवाई रेव्ह निशांत गुड़िया करेंगे और बिशप सीमांत तिर्की उपदेशक रहेंगे. मध्य रात्रि की आराधना रात 11 बजे शुरू होगी. इसमें कैंडीटेट आलोक मिंज आराधना विधि की अगुवाई करेंगे और रेव्ह ममता बिलुंग उपदेशक रहेंगी. वहीं जन्म पर्व की पहली आराधना 25 दिसंबर की सुबह 6.30 बजे से होगी. इसमें रेव्ह ममता बिलुंग अनुष्ठक होंगी और रेव्ह प्रमोद चंद्र लकड़ा संदेश देंगे. दूसरी आराधना दिन के 10 बजे से है. इसमें रेव्ह निशांत गुड़िया आराधना विधि की अगुवाई करेंगे ओर रेव्ह अमित लकड़ा उपदेशक रहेंगे.

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च : 

पुण्यरात की आराधना क्राइस्ट चर्च मेन रोड में 24 दिसंबर को अपराह्न 2. 20 बजे शुरू होगी. इसका संचालन रेव्ह यीशु नासरी मिंज करेंगे और बिशप निस्तार कुजूर का संदेश होगा. जन्म पर्व की आराधना 25 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से है. इसका संचालन रेव्ह यीशु नासरी मिंज करेंगे और आर्चबिशप राजीव सतीश टोप्पो उपदेशक रहेंगे.

एजी चर्च कांटा टोली : 

एजी चर्च कांटाटोली में 25 दिसंबर को दिन के नौ बजे से चर्च सर्विस होगी. इसमें पास्टर जॉन टोप्पो क्रिसमस का संदेश देंगे.

नये साल और इसकी पूर्व संध्या की चर्च सर्विस


संत पॉल कैथेड्रल बहु बाजार : 

संत पॉल कैथेड्रल में 31 दिसंबर की अर्द्ध रात्रि की प्रभुभोज आराधना 11.30 बजे से है. वहीं नववर्ष की पहली आराधना एक जनवरी को सुबह 6.15 बजे शुरू होगी. इसकी अगुवाई रेव्ह जे भुइयां करेंगे. दूसरी प्रभुभोज आराधना दिन के 10.45 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह जे भुइयां उपदेशक होंगे.

जीइएल चर्च :

वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को क्राइस्ट चर्च मेन रोड में प्रभुभोज आराधना शाम चार बजे से होगी. इसमें रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा आराधना विधि का संचालन करेंगे, वहीं बिशप सीमांत तिर्की उपदेशक रहेंगे. मध्य रात्रि की आराधना रात के 11 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह निशांत गुड़िया आराधना की अगुवाई करेंगे ओर कैंडीडेट आलोक मिंज उपदेशक रहेंगे. एक जनवरी को नये साल की पहली आराधना सुबह 6.30 बजे शुरू होगी. इसमं रेव्ह ममता बिलुंग आराधना विधि की अगुवाई करेंगी और रेव्ह सुमित अभय केरकेट्टा उपदेशक रहेंगे.दूसरी चर्च सर्विस दिन के 10.30 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह बेंजामिन टोपनो आराधना विधि की अगुवाई करेंगे और रेव्ह प्रमोद दत्त लकड़ा संदेश देंगे. शाम की आराधना चार बजे से है. इसमें रेव्ह ममता बिलुंग आराधना विधि का संचालन करेंगी और बिशप सीमांत तिर्की उपदेशक रहेंगे.

एनडल्यूजीइएल चर्च : 

वर्षांत की धन्यवादी प्रभुभोज आराधना क्राइस्ट चर्च में शाम 7.30 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह यीशु नासरी मिंज आराधना की अगुवाई करेंगे ओर बिशप निस्तार कुजूर उपदेशक होंगे. वहीं, नये साल की प्रभुभोज आराधना दिन के 10 बजे से है. इसमें रेव्ह यीशु नासरी मिंज अनुष्ठान का संचालन करेंगे और आर्चबिशप राजीव सतीश टोप्पो संदेश देंगे.

संत मरिया महागिरजाघर: 

31 दिसंबर की रात 10.30 बजे और एक जनवरी की सुबह पांच, 6.30 और आठ बजे से मिस्सा पूजा होगी.

Next Article

Exit mobile version