Christmas 2024: क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजी दिखेगी राजधानी, रोशनी से बढ़ी रांची की खूबसूरती

Christmas 2024: क्रिसमस पर राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी के निर्देश पर नगर विकास सचिव ने बैठक कर इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 20, 2024 10:08 PM

Christmas 2024: रांची-राज्य सरकार क्रिसमस पर राजधानी रांची को सजाने की तैयारी कर रही है. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने रांची की महत्वपूर्ण सड़कों और विभिन्न स्थानों पर साज-सज्जा करने और नागरिक सुविधाएं देने का आदेश दिया है. नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने पर्यटन विभाग, रांची के नगर आयुक्त, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, जेबीवीएनएल और जुडको के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बहुबाजार से कर्बला चौक, सुजाता चौक से बहु बाजार चौक, सुजाता चौक से जीइएल चर्च, सर्जना चौक से डंगराटोली चौक और क्रिसमस को लेकर अन्य महत्वपूर्ण पथों पर कार्य करने का निर्देश दिया.

सड़क मरम्मत और फुटपाथ पेंटिंग के साथ होगी विद्युत साज-सज्जा


झारखंड के नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने कहा कि सड़कों और उसके आस-पास के क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मत की जाये. सड़कों की मार्किंग करते हुए फुटपाथ की पेंटिंग कर साइनेज लगाया जाये. सड़क किनारे पौधरोपण किये जायें. मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में पावर बैकअप की व्यवस्था करते हुए लाइटिंग डेकोरेशन कराया जाये. सचिव ने लाइटिंग डेकोरेशन करने और उसके संचालन के दौरान आम लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया.

शहरों में क्रिसमस की तैयारी का निर्देश


नगर विकास सचिव ने सभी नगर निकायों को क्रिसमस पर्व से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दिया है उन्होंने निकायों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

पुरुलिया रोड के साथ लोयला ग्राउंड की साज-सज्जा


ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि रांची के अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक होते हुए लोयला ग्राउंड तक सड़क पर विद्युत साज-सज्जा करायी जा रही है. लोयला ग्राउंड में लाइटिंग की व्यवस्था करने के साथ मैदान में लगे पेड़ों को भी सजाया जा रहा है. वहां लगायी जा रही लाइट और साउंड सिस्टम के अलावा एलइडी स्क्रीन के लिए भी अलग-अलग पावर बैकअप की सुविधा दी जा रही है. पर्यटन निदेशक ने बताया कि सड़क के किनारे जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री, सेल्फी प्वाइंट और स्टेज बनाये जा रहे हैं.

Also Read:Christmas 2024: हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का त्योहार, जानें इतिहास और महत्व

Next Article

Exit mobile version