Christmas 2024: क्रिसमस पर सजने लगे रांची के चर्च, कल्पना सोरेन संग आर्चबिशप हाउस पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

Christmas 2024: क्रिसमस पर रांची के सभी चर्च सजाए जा रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ रविवार को डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे. उन्होंने आर्चबिशप विंसेंट आइंद को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.

By Guru Swarup Mishra | December 22, 2024 9:23 PM
an image

Christmas 2024: रांची-क्रिसमस को लेकर रांची के सभी चर्च को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च, पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर, बहूबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल समेत अन्य चर्च को सजाया जा रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे. उन्होंने आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.

क्राइस्ट चर्च भी दिख रहा खूबसूरत


रांची के क्राइस्ट चर्च की आंतरिक सजावट के लिए इस बार लाल और हरे रंग का प्रयोग किया गया है. हरे रंग की लड़ियों के साथ लाल रंग के तारेनुमा आकृति को दर्शाया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है.

चर्च के बाहर सजे हैं पेड़ और फूल के बगीचे


चर्च को क्रिसमस से पहले और सजाया जाएगा. चर्च के बाहर बगीचे में लगे पेड़ों और फूलों के बगीचे को भी सजाया जा रहा है. बगीचे में लगे पौधों पर की गयी विद्युत सज्जा काफी आकर्षक लग रही है. चर्च परिसर के बाहर मेन रोड में प्रशासन की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

क्रिसमस पर खबरें यहां पढ़ें

देखते बन रही है संत मरिया महागिरजाघर की सजावट


संत मरिया महागिरजाघर की सजावट में इस बार सफेद पट्टियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. महागिरजाघर की विशाल छत से लगती पट्टियां सादगी और खूबसरती का अनोखा प्रभाव छोड़ रही है. गिरजाघर के बाहरी हिस्से में बाइबल के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया गया है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

कैथेड्रल के बाहरी हिस्से में बनायी जा रही चरनी


संत पॉल्स कैथेड्रल में भी सजावट की जा रही है. यहां बगीचे में विद्युत सज्जा की गयी है. कैथेड्रल के बाहरी हिस्से में चरनी का निर्माण किया जा रहा है. अंदरूनी सजावट का काम अभी जारी है. इसी तरह से होली एंजिल्स चर्च, होली ट्रिनिटी चर्च, सामलौंग चर्च सहित अन्य चर्च में भी साज सजावट की जा रही है.

Also Read: Christmas 2024: क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजी दिखेगी राजधानी, रोशनी से बढ़ी रांची की खूबसूरती

Exit mobile version