13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas Countdown 2020 : रांची के बाजारों में सजा क्रिसमस ट्री व चरनी से लेकर सांता क्लॉज, हर साइज के गिफ्ट भी है उपलब्ध

Christmas Countdown 2020, Jharkhand news, Ranchi news, रांची : कोरेना वायरस संक्रमण के बीच धीरे-धीरे क्रिसमस का परवान चढ़ने लगा है. राजधानी रांची समेत अन्य जगहों के बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने लगी है. दुकानों में भी क्रिसमस को लेकर सामग्रियां अटी पड़ी है. वहीं, लोग भी अपने-अपने घरों को सजाने में जुट गये हैं. इस बार साज-सजावट के लिए कई आकर्षक सामान उपलब्ध है. क्रिसमस ट्री से लेकर चरनी, सांता क्लॉज, कैंडल, क्रिसमस बैलून से बाजार पट गयी है.

Christmas Countdown 2020, Jharkhand news, Ranchi news, रांची : कोरेना वायरस संक्रमण के बीच धीरे-धीरे क्रिसमस का परवान चढ़ने लगा है. राजधानी रांची समेत अन्य जगहों के बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने लगी है. दुकानों में भी क्रिसमस को लेकर सामग्रियां अटी पड़ी है. वहीं, लोग भी अपने-अपने घरों को सजाने में जुट गये हैं. इस बार साज-सजावट के लिए कई आकर्षक सामान उपलब्ध है. क्रिसमस ट्री से लेकर चरनी, सांता क्लॉज, कैंडल, क्रिसमस बैलून से बाजार पट गयी है.

घरों को सजाने में टेंसिल से क्रिसमस ट्री, दरवाजा के साथ-साथ चरनी को आकर्षक रूप दिया जा सकता है. इसकी कीमत 30 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है. इसके अलावा क्रिसमस ट्री सजाने के लिए हर तरह के गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध है. इसके तहत छोटा, मीडियम और बड़े साइज का गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध है.

म्यूजिकल एवं डांसिंग सांता भी खास

बाजार में म्यूजिकल एवं डांसिंग सांता भी खास है. इस सांता में बैटरी लगी हुई है. ड्रम और पियानो बजाते हुए सांता भी आपको मिल जायेंगे. बच्चों के लिए सांता पेंसिल भी बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा सांता ड्रेस, चरनी सेट, झूमर बेल, क्रिसमस बैलून भी सभी को आकर्षित कर रहा है. क्रिसमस कैंडल सिल्वर और गोल्डेन कलर में आयी है. फैशन होम के संचालक अरुण गुप्ता के मुताबिक, क्रिसमस के बाजार में रौनक दिखने लगी है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में खिलेगी धूप या जारी रहेगा शीतलहर का दौर, जानिए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
क्रिसमस के सामान और उसकी कीमत

सामान : कीमत (रुपये में)

क्रिसमस ट्री : 50 से 1500 के बीच

चरनी सेट : 200 से 1000

डांसिंग सांता – 650
म्यूजिकल सांता : 350
सांता क्लॉज : 100 से 300
सांता ड्रेस : 100 से 300

सांता कैप : 20 से 100

झूमर बेल : 10 से 200

क्रिसमस कैंडल : 50 से 80

स्टार : 10 से 300

टेंसिल : 30 से 60

क्रिसमस बैलून : 80
सांता पेंसिल : 20

गिफ्ट बॉक्स व अलग- अलग वेराइटी के कैंप

गिफ्ट बॉक्स में सांता क्लॉज, स्टिक बेल सहित कई सामान शामिल है. इसकी कीमत 80 रुपये, 200 रुपये और 250 रुपये प्रति बॉक्स है. इसके अलावा अलग-अलग वेराइटी के सांता कैप भी है, जो काफी खूबसूरत दिखते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें