ranchi news : लोयला मैदान में क्रिसमस मेला आगमन उत्सव 18 दिसंबर से
रांची पल्ली खेल समिति के तत्वावधान में 18 से 22 दिसंबर तक लोयला मैदान में क्रिसमस मेला का आयोजन किया जायेगा.
रांची.रांची पल्ली खेल समिति के तत्वावधान में 18 से 22 दिसंबर तक लोयला मैदान में क्रिसमस मेला का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को फादर आनंद डेविड समिति के अध्यक्ष अजय जोसेफ टोप्पो, सचिव कुलवंत टोप्पो, संगठन सचिव सुनील लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संत जोसेफ क्लब में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि मेला को आगमन उत्सव नाम दिया गया है. मेले में लगभग 100 स्टॉल लगाये जायेंगे. लघु एवं मध्यम श्रेणी के कारोबारी भी स्टॉल लगायेंगे. इन स्टॉल पर खाने-पीने, आर्ट एवं क्राफ्ट, क्रिसमस उत्सव से संबंधित चीजें उपलब्ध होंगी. बच्चों के लिए किड्स फन जोन भी होगा. रांची के कई प्रसिद्ध बैंड कार्यक्रम पेश करेंगे.
सुरक्षा एवं पार्किंग की होगी व्यवस्था
आयोजकों ने बताया कि मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षाकर्मी व वाॅलिंटियर भी तैनात होंगे. अग्निशमन यंत्रों की भी व्यवस्था रहेगी. पार्किग की भी व्यवस्था रहेगी. स्टॉलधारकों के लिए संत जोसेफ क्लब परिसर और मेला भ्रमण करनेवाले लोगों के दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए संत अलोइस स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. प्रेस वार्ता में सहायक पल्ली पुरोहित फादर दीपक बाड़ा, जूलियन केरकेट्टा, मधु कच्छप, फ्रांसिस्का खलखो, अणिमा एक्का, जोन लकड़ा आदि शामिल हुए.जेसीवाइए का क्रिसमस कार्निवल 14 दिसंबर को
नया टोली स्थित मेरी अमृत बाग में सोमवार को झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाइए) की केंद्रीय कमेटी, जिला कमेटी व महानगर कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. नये सदस्यों का स्वागत किया गया. निर्णय लिया गया कि जेसीवाइए के तत्वावधान में 14 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन होगा. बैठक में कुलदीप तिर्की, अलबीन लकड़ा, महिमा गोल्डन, संदीप उरांव, अभिषेक बाड़ा, अंबर बेक, आकाश मिंज, दीपक लकड़ा, प्रेम तिर्की, हर्षित तिर्की, आकाश बाडा, हितेश पन्ना, विपिन कुजूर, प्रश्नन, सोनू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है