ranchi news : लोयला मैदान में क्रिसमस के आगमन उत्सव का उजास
ranchi news : लोयला मैदान में क्रिसमस मेला ‘आगमन उत्सव’ में उल्लास का सैलाब उमड़ पड़ा.
रांची. लोयला मैदान में आयोजित क्रिसमस मेला ‘आगमन उत्सव’ में उल्लास का सैलाब उमड़ पड़ा. रविवार शाम मेला का समापन बेहद खास रहा. एक ओर सालेम ग्रुप ने अपने नागपुरी गीतों से मेला में आये लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. वहीं, विभिन्न कोयर ग्रुपों ने अपने गीतों से माहौल को जीवंत बना दिया. इस दौरान शीत पानी झरा.., चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम चमकेला…सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति की गयी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम के साथ उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन के अलावा मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी उपस्थित थीं. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सबको क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि क्रिसमस प्रेम, सद्भाव और शांति का प्रतीक है. क्रिसमस के माध्यम से समाज तक एक शुभ संदेश पहुंचता है. हम सभी मिलकर इस मानव जीवन में सुख, समृद्धि एवं एकता के साथ जीवन व्यतीत करें, यहीं प्रभु यीशु से कामना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में भी हमलोग धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनायेंगे़
मुख्यमंत्री के बेटे
ने हैप्पी एक्समस गीत पर ड्रम बजाया
लोयला मैदान में आयोजित क्रिसमस मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेटे नीतिल सोरेन ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया. हैप्पी एक्समस हैप्पी एक्समस गीत पर ड्रम बजाया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन अपने बेटे के परफॉर्मेंस को मोबाइल में रिकॉर्ड करती रहीं. मुख्यमंत्री ने भी अपने बेटे सहित उसके साथियों के परफॉरमेंस की सराहना की.लोयला मैदान में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी
रविवार को मेले के आखिरी दिन लोयला मैदान में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी. क्रिसमस मेले में केक और क्रिसमस के सजावटी सामान की खूब बिक्री हुई. इस दौरान होड़ोपैथी के स्टॉल पर कतार लगी रही. कई स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं ने हस्तशिल्प से संबंधित सामानों को प्रदर्शित किया था. मैदान के आखिरी छोर पर लगे ज्वाइंट व्हील सहित अन्य झूलों पर भी लोग मस्ती करते दिखे. सबसे ज्यादा भीड़ झारखंडी व्यंजनों के स्टॉल पर दिखी. आयोजन में पल्ली खेल समिति के अजय जोसेफ टोपनो, सुनील लकड़ा आदि का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है