ranchi news : आर्चबिशप हाउस में पुरोहितों ने मनायी क्रिसमस गैदरिंग

ranchi news : रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के पुरोहितों ने आर्चबिशप हाउस रांची में क्रिसमस गैदरिंग मनायी. बिशप विंसेंट आइंद ने पुरोहितों को आध्यात्मिक तैयारी करने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:52 AM

रांची. रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के पुरोहितों ने साेमवार को आर्चबिशप हाउस रांची में क्रिसमस गैदरिंग मनायी. बिशप विंसेंट आइंद ने पुरोहितों को क्रिसमस पर्व के लिए आध्यात्मिक तैयारी करने की बात कही. गैदरिंग की शुरुआत पवित्र साक्रामेंट की आराधना से हुई. उपयाजक नीरज कंडूलना ने अगुवाई की. बिशप विंसेंट आइंद ने प्रवचन से पुरोहितों को मेल मिलाप संस्कार के लिए तैयार किया. आराधना की समाप्ति पर बिशप आइंद ने चरनी की आशीष की. उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत और आवश्यकता के अनुरूप अपने काम को जिम्मेदारी से उठायें. कैरोल की प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर फादर आनंद डेविड खलखो, फादर सुशील बेक, फादर सेबास्टियन तिर्की, फादर थियोडोर टोप्पो, फादर फिलमोन लकड़ा, फादर नीलम तिरू आदि उपस्थित थे.

राज्य के विवि व कॉलेजों में क्रिसमस का अतिरिक्त अवकाश देने की मांग

ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से क्रिसमस पर 25 से 31 दिसंबर तक झारखंड के विवि व कॉलेजों में अतिरिक्त अवकाश देने की मांग की है. फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप और अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुग ने पत्र में कहा है कि झारखंड में ईसाई समुदाय की आबादी 13 फीसदी है. यहां धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता है. राज्य में अधिकतर प्राइमरी से लेकर उच्चतर शिक्षण संस्थान ईसाई मिशनरियों के हैं. लेकिन विवि स्तर से क्रिसमस की मात्र एक दिन की ही छुट्टी दी गयी है. जबकि विवि में कई ऐसे कर्मी और छात्र हैं, जो दूर दराज से शहरों में पढ़ने आते हैं. ऐसे में मात्र एक दिन का अवकाश देना समझ से परे है. फ्रंट ने सभी विवि के कुलपति को भी पत्र भेजकर अतिरिक्त अवकाश देने की मांग की है. इधर, फ्रंट ने सीएम व उपायुक्त से 24-25 दिसंबर को रांची के प्रमुख चर्च कलीसियाओं की सूची सौंपी और रात में होनेवाले धार्मिक आयोजनों के दौरान पेट्रोलिंग कराने का भी अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version