रांची. पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस लाइन मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार सिर्फ ईसाई समुदाय का नहीं बल्कि विश्व के हर धर्म समाज समुदाय का है. यीशु मसीह ने आपसी प्रेम, सौहार्द, सद्भाव और प्यार का संदेश विश्व के हर समाज, समुदाय को दिया था. सचमुच यह अनोखा और अद्भुत संदेश है. इस अवसर पर फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने यीशु मसीह के जन्मपर्व पर निर्मित चरनी की आशिष की और बाइबल पाठ किया.
यीशु मसीह के आगमन की महत्ता बतायी
फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने यीशु मसीह के आगमन की महत्ता बतायी. विशिष्ट अतिथि पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि पुलिस प्रशासन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति देश के अंदर अगर सुरक्षित है, तो वह पुलिस प्रशासन की सजगता से है. इस दौरान क्रिसमस कैरोल गाये गये. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसर पर सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो, सिस्टर मुक्ता मरांडी, सिस्टर जूलिया आदि उपस्थित थे.रांची यूथ फेलोशिप के सभागार में गैदरिंग
गोस्सनर कंपाउंड स्थित रांची यूथ फेलोशिप के सभागार में हेप्शीबा संस्था ने क्रिसमस गैदरिंग की. इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्से से हेप्शीबा से जुड़े लोग पहुंचे. मुख्य अतिथि रेव्ह इजाबेला कच्छप ने क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यीशु ने बिना भेदभाव के मानव जाति को प्यार किया. परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को जगत में हमारे उद्धार के लिए भेजा. यीशु की वजह से हमारा संबंध फिर से परमेश्वर से जुड़ गया, जो पाप के कारण टूट गया था. उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमारे लिए प्रेम, शांति का संदेश लेकर आता है. इस अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में सेवानिवृत जज सुभाष उरांव, लालदेव तिर्की, अमित राणा, रेमंड कुमार नंदी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है