टेंडर हर्ट कोनका में क्रिसमस गैदरिंग
टेंडर हर्ट नर्सरी स्कूल मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.
मैक्लुस्कीगंज. टेंडर हर्ट नर्सरी स्कूल मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय की निदेशक सह प्रधानाध्यापिका शीला मुखर्जी ने केक काटकर किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम का संदेश दिया है. क्रिसमस हमें स्नेह और आपसी भाईचारगी का संदेश देता है. विद्यालय के बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म को प्रस्तुत किया. कैरोल गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सांता क्लाॅज बने बच्चों ने छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट और उपहार दिया. इस अवसर पर क्लेटन गोम्स, लीओन मेंडिस, इवोन टैक्सेरा, राजा, माकू गोम्स, ब्रेंडा गोम्स, सहित अन्य शामिल थे. उधर अन्य जगहों पर भी गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है