प्रभु यीशु तारण हार बनकर संसार में आये
क्रिसमस पर्व मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से मनाया गया. सहायक पुरोहित देवनिस खेस ने सैक्रेड हर्ट रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह विशेष प्रार्थना सभा से कार्यक्रम की शुरुआत की.
मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस
मैक्लुस्कीगंज. क्रिसमस पर्व मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से मनाया गया. सहायक पुरोहित देवनिस खेस ने सैक्रेड हर्ट रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह विशेष प्रार्थना सभा से कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मानव समेत जीव-जन्तुओं के उद्धार के लिए यीशु मसीह का जन्म हुआ. क्रिसमस महापर्व इसी का स्मरण दिवस है. प्रभु यीशु तारण हार बनकर संसार में आये हैं. प्रेम शांति और आनंद से ओत-प्रोत होकर विश्व में फैले अंधकारमय जीवन में ज्योत जलाने व मानव जीवन के कल्याण के लिए अवतरित हुए हैं. उन्होंने प्रभु यीशु की अखंडता को बताते हुए कहा कि जगत में बढ़ते भ्रष्टाचार, प्रतियोगिता और विवादों के बीच हम बारंबार याद करते हैं कि निःस्वार्थ प्रेम से ही शांति, क्षमा, दया, त्याग और आपसी भाई चारगी का वातावरण स्थापित हो सकता है. मिस्सा, बाइबल पाठ, उपदेश, बालक यीशु दंडवत, सामूहिक आशीर्वाद कर परम प्रसाद का वितरण किया गया. प्रार्थना कार्यक्रम में लपरा पल्ली पुरोहित हुबेरतुस बेक ने सहयोग किया. इस अवसर पर मायापुर मुखिया पुष्पा खल्खो, मेरी बाड़ा, कोर्नेलुइस खेस, कुसूम खेस, विन्सेंट खेस, जेफरी टोप्पो, सचिन, संजय खलखो, मोना, नैंसी, तोबीयस बाड़ा, क्रिस्टफर डिकोस्टा, जोशी टीडी, सुनीता कुजूर, प्रेम एक्का, अनिता, अरुणा, केनेथ जेनिंग्स, नीलम, राकेश, विनय, अनित, अजय, जीना जोशी समेत अन्य लोग मौजूद थे.इधर, संत जॉन द बैप्टिस्ट चर्च मैक्लुस्कीगंज पेरिस द चर्च ऑफ इंडिया में रेव्य फादर अल्फ्रेड अनूप सिंह ने विधि पूर्वक प्रभुभोज अनुष्ठान कराया. प्रचारक सैमुएल धान ने सहयोग किया. इस अवसर पर पादरी सिमोन धान, नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन, दीपक रोबर्ट, राजेश रोबर्ट, किटी टैक्सेरा, एडवर्ड विजय सिंह, रीना मेंडिस, फ़िल्मोन धान, रोबर्ट, मोयलन धान, रोजलिन सिंह, एडवर्ड अजय सिंह, सबिता राय, पुनिता धान, अंजली हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है