रांची. एनडब्ल्यूजीएल चर्च के विश्वासियों के लिए पुण्य रात की पहली आराधना का संचालन रेव्ह सालमोन एक्का ने किया, जबकि उपदेशक रेव्ह यीशु नासरी मिंज थे. अपने उपदेश में रेव्ह यीशु नासरी मिंज ने कहा कि आज की रात ईश्वर ने सबसे बड़ा काम यह किया था कि वह हम मनुष्यों के लिए इस धरती पर आये.
यीशु ने पापियों को स्वर्ग तक पहुंचाया
रेव्ह यीशु नासरी मिंज ने कहा कि यीशु ने पापियों को स्वर्ग तक पहुंचाया. उन्होंने पुण्य सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं, बल्कि छोटे लोगों के लिए भी किया. उनका जन्म गोशाला में हुआ, जो उनके साधारण लोगों के प्रति उद्धार के कार्य को दर्शाता है. बेतलेहम का अर्थ रोटी का घर होता है और हम जानते हैं कि यीशु जीवन की रोटी है. यीशु हमें आंतरिक भोजन देता है, जो इसे ग्रहण करता है, वह आत्मिक रूप से जीवित होता है और अनंत काल का जीवन पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है