Christmas 2022: सज-धज कर तैयार हैं रांची का गिरजाघर, धरा पर प्रभु यीशु के आगमन का है बेसब्री से इंतजार
आज रात शांति के राजकुमार यीशु का आगमन होगा. इसको लेकर राजधानी के गिरजाघर सजधज कर तैयार हैं. पेड़- पौधों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. चर्च के अंदर झालर, फूल, झंडियों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. गिरजाघरों के परिसर में चरनी और क्रिसमस ट्री सजाये गये हैं. क्रिसमस की रौनक देखते ही बन रही है.
Christmas 2022: एनडब्ल्यूजीइएल चर्च, मेन रोड में पुण्य रात की आराधना 24 दिसंबर को अपराह्न 2:30 बजे शुरू होगी. इसमें बिशप निस्तार कुजूर उपदेश देंगे, वहीं रेव्ह जय दीपक टोप्पो आराधना विधि का संचालन करेंगे. दूसरी आराधना शाम 7: 30 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह जयदीपक टोप्पो उपदेशक होंगे. वहीं प्रचारक प्रेम तिर्की आराधना विधि का संचालन करेंगे. 25 दिसंबर को जन्म पर्व की आराधना सुबह आठ बजे शुरू होगी. इसमें आर्चबिशप रेव्ह राजीव सतीश टोप्पो जन्म पर्व का संदेश देंगे. आराधना विधि का संचालन रेव्ह यीशु नासरी मिंज करेंगे. दूसरी आराधना सुबह 11:30 से शुरू होगी, जिसमें रेव्ह यीशु नासरी मिंज उपदेशक होंगे व प्रचारक प्रेम तिर्की आराधना विधि का संचालन करेंगे.
जीइएल क्राइस्ट चर्च
जीइएल क्राइस्ट चर्च, मेनरोड में पुण्य रात की पहली आराधना 24 दिसंबर को शाम चार और दूसरी शाम 5:30 बजे से है. इसमें रेव्ह अनूज जॉली भेंगरा व बिशप सीमांत तिर्की क्रिसमस का संदेश देंगे. मध्य रात्रि की आराधना रात 11 बजे होगी. इसमें रेव्ह अनूप जाॅली भेंगरा का प्रवचन होगा. 25 दिसंबर को जन्म पर्व की पहली आराधना सुबह 6:30 बजे से है. दूसरी चर्च सर्विस सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह मनमसीह एक्का प्रवचन देंगे.
संत पॉल कैथेड्रल
बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल में 24 दिसंबर की रात 11: 30 बजे से अर्द्धरात्रि की प्रभुभोज आराधना है. मुख्य अनुष्ठक बिशप बीबी बास्के होंगे. इससे पूर्व शाम पांच बजे से कैरोल सर्विस है. 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6:15 बजे है. इसमें रेव्ह जेएम टोपनो मुख्य अनुष्ठक होंगे, वहीं रेव्ह एस भुईयां प्रवचन देंगे. दूसरी प्रभुभोज आराधना दिन के 10:45 बजे शुरू होगी. इसमें रेव्ह जेएम टोपनो मुख्य अनुष्ठक व रेव्ह संजय तिग्गा क्रिसमस का संदेश देंगे. संत पॉल कैथेड्रल में इंग्लिश चर्च सर्विस 25 दिसंबर को सुबह 8:45 बजे से होगी.
एजी चर्च कांटाटोली
एजी चर्च कांटाटोली में 25 दिसंबर को रेव्ह जॉन टोप्पो क्रिसमस का संदेश देंगे. वहीं आराधना विधि का संचालन युवा शाखा की आराधना टोप्पो व उनकी टीम करेगी.
परमेश्वर हमसे प्रेम करते हैं, हम भी सबसे प्रेम करें
यीशु मसीह का जन्म लेना ही सब लोगों के लिए आनंद का समाचार है. परमेश्वर ने पापी मनुष्यों को बचाने के लिए एक बालक का रूप धारण कर युसुफ और मरियम की गोद में जन्म लिया. उनके जन्म का समाचार गरीब गड़ेरियों को बताया गया. यह परमेश्वर का प्यार है कि वे अभावग्रस्त लोगों की चिंता करते हैं. यीशु मसीह कहते हैं कि मैं इसलिए आया कि लोग जीवन पायें और बहुतायत का जीवन पायें. कंगालों को सुसमाचार सुनाने, बंदियों के छुटकारे, अंधों को दृष्टि देने और दबे-कुचले के छुटकारे के लिए इस दुनिया में आये.
Also Read: Christmas 2022: रांची में क्रिसमस को लेकर धूम, गिटार चरनी बनी आकर्षण का केंद्र
दूसरों की भलाई और सेवा करने के लिए प्रेरित किया
बाइबल बताती है कि परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा. वे हमसे अत्याधिक प्रेम करते हैं और इस प्रेम को उन्होंने यीशु के रूप में प्रकट किया. यीशु हमारे उद्धार के लिए क्रूस पर मारे गये. हमारे पापों से छुटकारे के लिए क्रूस पर दर्दनाक मृत्यु भी स्वीकार किया. हमें उनका स्वभाव अपनाने की जरूरत है.
– आर्चबिशप राजीव सतीश टोप्पो, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च
ज्योतिर्मय होने का दिन
प्रभु यीशु मसीह इस संसार में जगत की ज्योति बनकर आये. उन्होंने कहा है : जगत की ज्योति मैं हूं. जो मेरे पीछे हो लेगा जीवन की ज्योति पायेगा. यह भी कहा : तुम जगत की ज्योति हो. यदि वैमनस्यता, कटुता, परिवार, समाज में विभाजन, अनैतिकता, लोभ, निर्लज्जता जीवन में है, तो यह स्मरण रखना जरूरी है कि प्रभु इन सभी बुराइयों को दूर करने के लिए आये.
– पास्टर जॉन टोप्पो, अध्यक्ष, झारखंड डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ एजीएनआइ
संत मरिया महागिरजाघर
संत मरिया महागिरजाघर, पुरुलिया रोड में 24 दिसंबर की रात 10 बजे से मिस्सा है. इसमें आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो मुख्य अनुष्ठाता होंगे. पल्ली पुराेहित फादर आनंद डेविड ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 6:30, 7:30 और नौ बजे से मिस्सा होगी.