Ranchi News : सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ियों की सीआइडी जांच शुरू

Ranchi News : सीआइडी झारखंड ने सीजीएल परीक्षा-2023 में पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:28 PM
an image

रांची. सीआइडी झारखंड ने सीजीएल परीक्षा-2023 में पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है. साक्ष्य भी एकत्र करना शुरू कर दिया है. इस मामले में सीआइडी ने मेल आइडी sp-cid@jhpolice.gov.in तथा मोबाइल नंबर-9934309058 जारी किया है.

इमेल आइडी और मोबाइल नंबर जारी किया

सीआइडी ने कहा है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित सीजीएल परीक्षा-2023 में कथित गड़बड़ी/अनियमितता के संबंध में किसी परीक्षार्थी अथवा अन्य किसी के पास कोई साक्ष्य (अभिलेख, ऑडियो-वीडियो) या जानकारी है, तो उक्त इमेल आइडी और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस संबंध में किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अनुसंधानकर्ता से मिल कर जानकारी दी जा सकती है. पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version