Ranchi News : रातू थाना में फर्जी एफआइआर की शिकायत पर सीआइडी जांच का आदेश

डीजीपी के निर्देश पर सीआइडी के एएसपी को लिखा गया पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:24 AM

रांची. रातू थाना (रांची) में फर्जी एफआइआर करने की शिकायत मिलने पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीआइडी जांच का आदेश दिया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के एसपी अभियान अमित रेणु ने सीआइडी के एएसपी दीपक कुमार को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि डीजीपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. क्या है शिकायत : शिकायतकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता ने डीजीपी को दिए शिकायत में कहा है कि एक जनवरी 2024 को कुछ अपराधियों ने मुझे पिस्टल दिखाकर धमकी दी थी. इसकी सूचना मैंने तुरंत रातू थाना के तत्कालीन प्रभारी सपन कुमार महथा को दी. लेकिन थाना प्रभारी ने अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करते हुए मेरे लिखित आवेदन पर सनहा दर्ज कर मुझे सिर्फ रिसिविंग दे दिया. लगभग एक साल बाद मुझे रातू थाना के एक दारोगा द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके व अन्य पांच लोगों के ऊपर एक केस चल रहा है. क्या आपलोगों ने बेल करा लिया है. इससे मुझे आश्चर्य हुआ कि अपराधियों पर केस नहीं होकर हमलोगों पर धारा 341, 342, 323, 379, 504, 506 व 34 के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया. वहीं थाना के एक दारोगा द्वारा कहा जाता है कि आप बेल ले लीजिए, वर्ना आपको जेल भेजना पड़ेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं. 2024 के विधानसभा चुनाव में मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुका हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version