CID ने पूरी की दारोगा शशांक कुमार पर लगे आरोपों की जांच, अब होगी विभागीय कार्रवाई

सीआइडी मुख्यालय ने दारोगा शशांक कुमार को रांची जिला बल से हटाने की अनुशंसा की है. साथ ही उसे निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 9:09 AM

सीआइडी ने लालपुर थाना में पदस्थापित रहे दारोगा शशांक कुमार पर लगे आरोप की जांच पूरी कर ली है. सीआइडी ने अपनी जांच में पाया है कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली. बाद में उसने पीड़िता को समझाने और वापस ले जाने के बहाने एक होटल में बुलाया.

होटल में आरोपी ने फिर एक बार पीड़िता का यौन शोषण किया. जांच में दोषी पाये जाने के बाद सीआइडी मुख्यालय ने दारोगा को रांची जिला बल से हटाने की अनुशंसा की है. साथ ही उसे निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. निलंबन की अवधि के दौरान आरोपी दारोगा को बुंडू डीएसपी के साथ टैग किया जायेगा.

गौरतलब है कि लालपुर थाना में पदस्थापित रहने के दौरान दारोगा शशांक कुमार से पीड़ित युवती की बातचीत मोबाइल फोन खो जाने से संबंधित केस को लेकर शुरू हुई थी. इसके बाद वह हमेशा उसे फोन करने लगा. फिर उसने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शशांक ने युवती से लालपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कर ली.

बाद में उसने बहाना बनाकर युवती को अपने साथ नहीं रख कर वापस हॉस्टल छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली. तब युवती ने दुष्कर्म के आरोप में शशांक के खिलाफ आठ दिसंबर 2022 को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तब पीड़ित युवती ने आरोपी दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर सीआइडी मुख्यालय में शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version