पुलिस पर टॉर्चर करने के आरोप में सीआइडी ने शुरू की जांच

गारू थाना की पुलिस पर नक्सली समर्थक बताकर अनिल सिंह को टॉर्चर करने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:29 AM

रांची़ लातेहार जिला के गारू थाना की पुलिस द्वारा अनिल सिंह को नक्सली समर्थक बताकर टॉर्चर करने के मामले में सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. सीआइडी ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार के निर्देश पर की है. जांच के दौरान सीआइडी की टीम गवाहों सहित अन्य लोगों का बयान लेगी. जांच के दौरान आये तथ्यों के आधार पर सीआइडी मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी 2022 की रात गारू थाना की पुलिस ने अनिल सिंह को नक्सली समर्थक होने के आरोप में पकड़ा था. इस दौरान उसकी पिटाई की गयी. अनिल सिंह ने मामले में गारू के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था. उसने यह भी बताया कि मारपीट के बाद उसके शौच के रास्ते में पेट्रोल डाल दिया गया था. बाद में उसे पुलिस ने यह कहकर छोड़ दिया था कि पिटाई की बात घर में किसी को नहीं बताना. घटना के बाद पूर्व में इस मामले की जांच पुलिस के स्तर से शुरू की गयी थी. लेकिन मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके, इसलिए यह मामला सीआइडी को ट्रांसफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version