रांची. चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल में नौ अक्तूबर 2024 को पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गये टीएसपीसी के दो उग्रवादी हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू केस को सीआइडी ने टेकओवर कर लिया है. सीआइडी की टीम ने केस का अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस दौरान सीआइडी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल की रिपोर्ट, गवाहों का बयान लेने के बाद मामले में साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरेंंद्र गंझू का दस्ता इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा है. इसके बाद पुलिस टीम ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए चारों ओर से घेराबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर तीन लोगों को चिलोई नदी के पास देखा. पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर बाइक के अनियंत्रित होने पर तीनों गिर गये. इसके बाद दो लोग जंगल की ओर हथियार लेकर भाग निकले. जबकि पुलिस ने घायल अवस्था में एक उग्रवादी को पकड़ लिया. पुलिस ने जब भागने वाले दो उग्रवादियों का पीछा किया, तब वे एक पेड़ की ओट लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी. फायरिंग बंद होने के बाद सर्च अभियान के दौरान उक्त दोनों उग्रवादियों का शव पुलिस ने बरामद किया था. साथ ही पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किये थे. घटना को लेकर पुलिस ने मारे गये उक्त दोनों उग्रवादियों के अलावा 12 अन्य नामजद और एक अज्ञात उग्रवादी के खिलाफ केस दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है