Loading election data...

कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची आवास में बंगाल की सीआईडी टीम कर रही छापेमारी

कोलकाता में गिरफ्तार रांची के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित आवास पर बंगाल की सीआईडी टीम पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम रांची स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. उनके आवास पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 6:47 PM

Ranchi News: कोलकाता में गिरफ्तार रांची के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित आवास पर बंगाल की सीआईडी टीम पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम रांची स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. उनके आवास पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

कोलकाता के एक मॉल से हुई गिरफ्तारी

बताते चलें कि झारखंड हाइकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार शाम कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से हिरासत में लिया था. कोलकाता मध्य इलाके के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट थाने के साथ मिलकर कार्रवाई की थी. उस वक्त राजीव अपने बेटे अभेद के साथ मॉल में घूम रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पीआईएल वापस करने को मांगी थी रकम

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के मुताबिक अधिवक्ता राजीव कुमार ने कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ रांची उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने उस व्यवसायी से और जनहित याचिका वापस लेने के बदले पैसे की मांग थी. अधिवक्ता की ओर से जनहित याचिका वापस लेने के लिए 10 करोड़ मांग की जा रही थी. पहले चार करोड़ और फिर एक एक करोड़ पर बात हुई. इसी एक करोड़ रुपये में से 50 लाख की पहली किस्त का भुगतान रविवार को किया गया था. जिसे लेते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version