जमीन खरीद में फर्जीवाड़ा का केस सीआइडी ने किया टेकओवर
हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार, उनकी पत्नी शर्मिला सिंह और अन्य के खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा और एससी-एक्ट के तहत ठाकुरगांव थाना में दर्ज पांच केस को सीआइडी ने पुलिस से टेकओवर कर लिया है.
वरीय संवाददाता (रांची).
हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार, उनकी पत्नी शर्मिला सिंह और अन्य के खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा और एससी-एक्ट के तहत ठाकुरगांव थाना में दर्ज पांच केस को सीआइडी ने पुलिस से टेकओवर कर लिया है. सीआइडी मुख्यालय के स्तर से इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. रांची पुलिस ने एक प्रस्ताव तैयार कर पांचों केस को सीआइडी में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की थी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से सहमति मिलने के बाद सीआइडी ने यह कार्रवाई की है. केस ट्रांसफर करने की अनुशंसा इस तर्क के आधार पर की गयी थी कि पूर्व में भी जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े को लेकर कुछ केस राजीव कुमार सहित अन्य के खिलाफ ठाकुरगांव थाना में दर्ज किये गये थे, जिनका अनुसंधान पहले से सीआइडी कर रही है. ठाकुरगांव थाना में दर्ज पांच केस में जिसे सीआइडी ने टेकओवर किया है, उसमें पहला केस ऐमन टोप्पो की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इसमें चैतन्य स्वरूप गुप्ता, विमला देवी, अमन साव, शर्मिला सिंह और शर्मिला सिंह के पति राजीव कुमार आरोपी हैं. दूसरा केस पिंकी महली की शिकायत पर दर्ज है. इसमें अमन कुमार और राजीव कुमार आरोपी हैं. तीसरा केस भोला गोड़ाइत की शिकायत पर दर्ज है. इसमें चंद्र गुप्ता, शर्मिला सिंह और राजीव कुमार आरोपी हैं. चौथा केस त्रिलोकी मुंडा की शिकायत पर दर्ज है. इस केस में शर्मिला सिंह, राजीव कुमार, चैतन्य स्वरूप गुप्ता और विमला देवी को आरोपी बनाया गया है. जबकि पांचवां केस ऐमन टोप्पो की शिकायत पर दर्ज है. इसमें समीर चंद्र गुप्ता, शर्मिला सिंह और राजीव कुमार को आरोपी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है